दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

परिणीति कर रही हैं सायना नेहवाल की बायोपिक के लिए कड़ी मेहनत - परिणीति कर रही हैं कड़ी मेहनत

परिणीति चोपड़ा इन दिनों सायना नेहवाल की बायोपिक की तैयारियों में बिजी हैं. उन्होंने ट्रेनिंग करते हुए सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है.

Parineeti Chopra shares glimpse from intense training session for Saina Nehwal biopic

By

Published : Oct 9, 2019, 7:54 AM IST

मुंबई :बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा फिलहाल सायना नेहवाल पर बन रही फिल्म के लिए तैयारी कर रही हैं. इस पर बैडमिंटन स्टार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि पर्दे पर परिणीति को बेस्ट एथलीट के रूप में देखने का वह और इंतजार नहीं कर सकती हैं.

परिणीति ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर अपने बैडमिंटन प्रैक्टिस सेशन की एक तस्वीर साझा की. इसमें वह किसी बैडमिंटन कोर्ट पर बैठ अपने नीचे रखे बैडमिंटन की ओर देख रही हैं. परिणीति ने कैप्शन देते हुए लिखा, "वह तैयार हो रही है...शूट जल्द दी शुरू होगा! #SainaNehwalBiopic."

कुछ दिन पहले भी अभिनेत्री ने एक तसवीर साझा की, जिसमें वह किसी बैडमिंटन कोर्ट में बैठकर अपना पसीना पोंछते हुए नजर आ रही हैं. इसके कैप्शन में परिणीति ने लिखा, "मैं। पूरा दिन, हर रोज, आजकल।" वहीं, परिणीति द्वारा साझा की गई इस तस्वीर के कमेंट सेक्शन में साइना ने उनकी सराहना करते हुए लिखा, "गजब लग रही हो."

इसके बाद साइना ने लिखा, "हम सभी स्क्रीन पर एक बेस्ट एथलीट के रूप में तुम्हें देखने का इंतजार कर रहे हैं और मैं निश्चित हूं कि तुम सही दिशा में हो."

फिल्म के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने कहा था, यह प्रोजेक्ट मेरे लिए एकदम परफेक्ट हैं. वर्ल्ड क्लास खिलाड़ियों ने मुझे इस फिल्म के लिए ट्रेनिंग दी. साइना के बारे में सारी जानकारी मुझे बेहद बारीकी से बताई गई. मैं इस फिल्म को लेकर खुश हूं, लेकिन थोड़ा नर्वस भी हूं.

फिलहाल, फिल्म से संबंधित किसी भी और जानकारी का खुलासा नहीं किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details