मुंबई :अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने कहा कि बायोपिक साइना में बैडमिंटन चैंपियन साइना नेहवाल का किरदार निभाना थोड़ा आसान हो गया क्योंकि फिल्म के निर्देशक अमोल गुप्ते एक सहज अभिनेता हैं.
परिणीति ने बताया, 'मुझे लगता है कि अमोल सर एक बेहद सहज अभिनेता हैं और साइना की शूटिंग के दौरान मैंने बहुत कुछ सीखा है. उन्होंने वास्तव में मुझे सिखाया कि अभिनय में बस शांत रहकर कैसे किरदार निभाया जा सकता है.'
परिणीति ने कहा, अमोल सर बच्चों से प्यार करते हैं और उनके साथ मिलकर काम करते हैं. मुझे लगता है कि वह एक अभिनेता से काम निकालना जानते हैं. एक निर्देशक होने के नाते वह एक अभिनेता भी हैं, कई बार वह समझाने के लिए सीन करते हैं. मैंने अमोल सर की वजह से वास्तव में काम करने का तरीका सीखा.