दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अमोल गुप्ते से बहुत कुछ सीखने को मिला : परिणीति चोपड़ा - परिणीति चोपड़ा लेटेस्ट न्यूज

परिणीति चोपड़ा अभिनीत बैडमिंटन चैंपियन साइना नेहवाल की बायोपिक 'साइना' रिलीज हो चुकी है. फिल्म का निर्देशन अमोल गुप्ते ने किया है. परिणीति का कहना है कि उन्होंने अपने निर्देशक से बहुत कुछ सीखा है.

Parineeti Chopra says she has learned a lot from Saina director Amol Gupte
अमोल गुप्ते से बहुत कुछ सीखने को मिला : परिणीति चोपड़ा

By

Published : Mar 27, 2021, 6:12 PM IST

मुंबई :अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने कहा कि बायोपिक साइना में बैडमिंटन चैंपियन साइना नेहवाल का किरदार निभाना थोड़ा आसान हो गया क्योंकि फिल्म के निर्देशक अमोल गुप्ते एक सहज अभिनेता हैं.

परिणीति ने बताया, 'मुझे लगता है कि अमोल सर एक बेहद सहज अभिनेता हैं और साइना की शूटिंग के दौरान मैंने बहुत कुछ सीखा है. उन्होंने वास्तव में मुझे सिखाया कि अभिनय में बस शांत रहकर कैसे किरदार निभाया जा सकता है.'

परिणीति ने कहा, अमोल सर बच्चों से प्यार करते हैं और उनके साथ मिलकर काम करते हैं. मुझे लगता है कि वह एक अभिनेता से काम निकालना जानते हैं. एक निर्देशक होने के नाते वह एक अभिनेता भी हैं, कई बार वह समझाने के लिए सीन करते हैं. मैंने अमोल सर की वजह से वास्तव में काम करने का तरीका सीखा.

पढ़ें : परिणीति ने बताया, वैन में अकेली रहने पर करती हैं क्या काम

साइना में मानव कौल, मेघना मलिक, सुभ्रज्योति बारात और अंकुर विकल भी हैं.

फिल्म की कहानी नेहवाल के बचपन से लेकर एक विनम्र परिवार में पैदा होने तक की यात्रा के इर्द-गिर्द घूमती है और कैसे वह दुनिया की नंबर एक रैंक की पहली महिला भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बनी.

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details