दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

साइना के लिए ट्रेनिंग के दौरान रो पड़ती थी : परिणीति चोपड़ा - परिणीति चोपड़ा साइना

फिल्म साइना में अपने किरदार के बारे में परिणीति चोपड़ा ने बताया कि एक समय ऐसा आया था जब उन्हें लगा कि वह साइना का किरदार नहीं निभा पाएंगी क्योंकि कई बार वह बैडमिंटन कोर्ट में ट्रेनिंग के दौरान रो पड़ती थीं.

Parineeti Chopra says she 'cried on court' while training for Saina
साइना के लिए ट्रेनिंग के दौरान रो पड़ती थी : परिणीति चोपड़ा

By

Published : Mar 16, 2021, 10:12 PM IST

हैदराबाद : अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा अपनी आगामी फिल्म साइना में बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल का किरदार निभा रही हैं. उनका कहना है कि एक समय ऐसा आया था जब उन्हें लगा कि वह साइना का किरदार नहीं निभा पाएंगी क्योंकि कई बार वह बैडमिंटन कोर्ट में ट्रेनिंग के दौरान रो पड़ती थीं.

परिणीति ने पहले कहा था कि साइना नेहवाल को पर्दे पर निभाना बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. वह दर्शकों के प्रतिक्रिया को लेकर चिंतित थीं. टी-सीरीज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर जारी किए गए एक वीडियो में, परिणीति यह कहते हुए नजर आ रही हैं कि उन्हें कई बार अपने पर संदेह हुआ और उन्हें लगा कि वह यह किरदार नहीं निभा पाएंगी.

पढ़ें : परिणीति चोपड़ा का जोमैटो से आग्रह- सार्वजनिक तौर पर सच्चाई बताएं

परिणीति ने कहा,'ऐसा कई बार हुआ जब मैं बैडमिंटन कोर्ट में रो पड़ती थी. ऐसा कई बार हुआ जब मैंने कहा था कि मैं यह फिल्म नहीं कर सकती हूं.'

पढ़ें : रणबीर कपूर की नई फिल्म 'एनिमल' की घोषणा, परिणीति संग आयेंगे नजर

बता दें कि इससे पहले श्रद्धा कपूर 'साइना' में काम करने वाली थीं. हालांकि, कथित तौर पर हेल्थ की परेशानी को लेकर उन्होंने फिल्म से किनारा कर लिया.

साइना अमोल गुप्ते द्वारा निर्देशित है और 26 मार्च को सिमेमाघर में रिलीज होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details