मुंबईः हालांकि भारत में 1961 से ही दहेज पर बैन है, लेकिन ये बात किसी से छुपी नहीं है कि इस कुप्रथा को आज भी भारतीय परिवार बड़ी शान से मानते हैं. अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा इस बात से काफी हैरान हैं कि भारतीय परिवार इसे एक गिफ्ट मानते हैं.
परिणीति ने अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन के दौरान कहा, 'सब जानते हैं कि दहेज गैर-कानूनी है और गलत है फिर भी लेते हैं. मुझे इस बात पर गुस्सा आता है कि इसका नाम गिफ्ट रखा है ताकि सुनने में अच्छा लगे. दहेज का सीधा मतलब है कि आप लड़की की कीमत तय कर रहे हो और उसे खरीद रहे हो.'
परी ने आगे कहा, 'हम खुद को मॉर्डन कहते हैं लेकिन हम कर क्या रहे हैं... बड़ा दिखने के लिए हम लड़की के परिवार से पैसा और शानो शौकत की चीजें मांगते हैं. ये हमारे देश का दुखद सच है.'