दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

दहेज को तोहफा बताने पर भड़कीं परी- लड़की की कीमत लगाने वालों को तो..... - sidhharth malhotra

अपकमिंग फिल्म जबरिया जोड़ीदार की चुलबुली जोड़ीदार अपनी फिल्म प्रमोशन के दौरान देश के अभिशाप दहेज और दहेज प्रथा को चलाने वालों पर जमकर बरसीं. पढ़िए क्या कहा परिणीति ने....

p

By

Published : Aug 4, 2019, 11:32 PM IST

मुंबईः हालांकि भारत में 1961 से ही दहेज पर बैन है, लेकिन ये बात किसी से छुपी नहीं है कि इस कुप्रथा को आज भी भारतीय परिवार बड़ी शान से मानते हैं. अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा इस बात से काफी हैरान हैं कि भारतीय परिवार इसे एक गिफ्ट मानते हैं.

परिणीति ने अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन के दौरान कहा, 'सब जानते हैं कि दहेज गैर-कानूनी है और गलत है फिर भी लेते हैं. मुझे इस बात पर गुस्सा आता है कि इसका नाम गिफ्ट रखा है ताकि सुनने में अच्छा लगे. दहेज का सीधा मतलब है कि आप लड़की की कीमत तय कर रहे हो और उसे खरीद रहे हो.'

परी ने आगे कहा, 'हम खुद को मॉर्डन कहते हैं लेकिन हम कर क्या रहे हैं... बड़ा दिखने के लिए हम लड़की के परिवार से पैसा और शानो शौकत की चीजें मांगते हैं. ये हमारे देश का दुखद सच है.'

दहेज का सीधा रिजल्ट निकलता है पकड़वा विवाह यानि की दुल्हों को जबरदस्ती पकड़ के उनकी शादी करवा देना. पकड़वा विवाह गुनाह काफी समय से बिहार में फैला हुआ है. इसी थीम पर बनी है फिल्म जबरिया जोड़ी.

पढ़ें- सैफ अली खान से जबरन शादी करना चाहती हूं : परिणीति चोपड़ा

जबरिया जोड़ी एक लाइटहार्टेड ड्रामा है जो कि पकड़वा विवाह के ईर्द-गिर्द घूमती है. जिसकी लीड स्टार है अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा. फिल्म सिनेमाघरों में 9 अगस्त को रिलीज होने वाली है.

इसके अलावा परिणीति चोपड़ा अपकमिंग फिल्म द गर्ल ऑन द ट्रेन के हिंदी रीमेक में नजर आने वाली हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details