मुंबई:बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. ये तस्वीरें ऑस्ट्रिया की हैं. बता दें परिणीति न्यू ईयर सेलिब्रेट करने ऑस्ट्रिया गई हुईं हैं. इन तस्वीरों में वह बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं.
पढ़ें: जब इस सुपरमॉडल को समझ लिया गया प्रियंका चोपड़ा
वर्कफ्रंट की बात करें तो, इन दिनों अभिनेत्री 'साइना नेहवाल की बायोपिक' के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रही हैं.
हाल ही में खबर आई है कि इस बायोपिक के लिए परिणीति ने बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन के साथ काम करने से मना कर दिया है. दरअसल, फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' के मेकर्स इस फिल्म के लिए अजय देवगन के अपोजिट परिणीति को कास्ट करना चाहते थे. लोकिन अपने काम में व्यस्त होने की वजह से परिणीति इस फिल्म के लिए तारीख नहीं निकाल पा रही थीं.
जिस वजह से उन्होंने फिल्म छोड़ने का निर्णय लिया. बता दें कि परिणिती का रोल इस फिल्म में एक भारतीय जासूस का था.
आए दिन 'साइना नेहवाल की बायोपिक' को लेकर कोई ना कोई अपडेट्स आते रहते हैं. अभी हाल ही में खबर आई थी कि अब परिणीति नवी मुंबई के रामशेठ ठाकुर इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में फिल्म की शूटिंग और प्रैक्टिस के लिए पूरे 15 दिन बिताएंगी. इसकी वजह बताते हुए परिणीति ने कहा कि 'मेरे घर से शूट का लोकेशन 4 से 5 घंटे की दूरी में हैं और स्पोर्ट्स कांप्लेक्स भी लोकेशन के अलग बगल है. इसलिए मैं स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में ही ठहरूंगी. वैसे भी बैडमिंटन खेल को बारीक से जानना मेरे लिए महत्तवपूर्ण है.
इससे तो यही कहा जा सकता है कि परिणीति इस बायोपिक के लिए दिन रात जी तोड़ मेहनत भी कर रही हैं. वहीं हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया है कि फिल्म की शूटिंग शुरु होने से पहले वो साइना नेहवाल के घर जाएंगी.
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि 'हालांकि फिल्म में मैं उनका किरदार निभा रही हूं तो इस वजह से मैं उनके घर जाना चाहती हूं. क्योंकि मुझे देखना है कि वो किस तरह से रहती हैं. मैं उनकी तरह जीना चाहती हूं, उनकी तरह खाना चाहती हूं और इन सभी चीजों के लिए मुझे उनके साथ पूरा एक दिन बिताना होगा. इन सभी चीजों के लिए मैं बेहद उत्साहित हूं.'
इनपुट-एएनआई