मुंबईः बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने हाल ही में अपना एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह 'हैरी पॉटर' अवतार में जादुई छड़ी घुमा रही हैं.
परिणीति ने इंस्टाग्राम पर अपना एक बूमरैंग वीडियो साझा किया है, जिसमें वह एक चोगा पहने और हाथों में जादू की छड़ी थामे नजर आ रही हैं.
इस वीडियो के कैप्शन के अंत में उन्होंने लिखा है, 'एक अच्छे मगलू की तरह.'
वहीं वीडियो के पोस्ट में उन्होंने लिखा है, 'जो भी मुझे जानता होगा, उसे पता होगा कि मैं हैरी पॉटर की बहुत बड़ी फैन हूं. इसलिए मैं यूनिवर्सल गई, वहां एक चोगा पहना और एक जादूई छड़ी खरीदी. एक अच्छे मगलू की तरह.'
परिणीति ने हॉलीवुड में यूनिवर्सल स्टूडियोज का दौरा किया है, जहां उन्होंने वह वीडियो बनाई. वर्तमान में फोटो-शेयरिंग वेबसाइट पर उनके इस वीडियो को 683 हजार से भी ज्यादा बार लाइक किया गया है.