दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

परी ने मनाया 'देसी गर्ल' का बेस्ट बर्थडे! - the sky is pink

बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' के बर्थडे की आलीशान पार्टी के बाद उनकी बहन और अभिनेत्री परिणीती चोपड़ा ने अपने ही अंदाज में प्रियंका का बर्थडे मनाया जो कि देसी गर्ल का बेस्ट बर्थडे बन गया.

peecee

By

Published : Jul 22, 2019, 3:17 PM IST

मुंबईः अभिनेत्री परिणीती चोपड़ा का लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट इस बात का सबूत है कि बॉलीवुड की 'जंगली बिल्ली' प्रियंका चोपड़ा का ये बेस्ट बर्थडे था. मियामी में बर्थडे के ग्रैंड सेलिब्रेशन के बाद, देसी गर्ल एक याच ट्रिप पर फैमली और फ्रेंड्स के साथ चिल करती नजर आईं.


परी ने पीसी के पोस्ट बर्थडे सेलिब्रेशन से एक तस्वीर शेयर की, जिसमें अभिनेत्री काफी अच्छे से अपना टाइम बिताती नजर आ रही हैं.

पढ़ें- प्रियंका ने पी ली सिगरेट तो हो गईं ट्रोल...



संडे को इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस तस्वीर में परीणीती वाइट ऑफ-शोल्डर टॉप में फ्रेश नजर आ रहीं हैं, जबकि प्रियंका कलरफुल स्ट्रिप्ड ड्रैस में सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं.

परिणीती ने तस्वीर को कैप्शन दिया, 'मियामी डन राइट!!.. बोट पर मस्ती भरा दिन, हंसना, नाचना और यादें बनाना. मैं कहूंगी बर्थडे मनाने का बेस्ट तरीका है.'



ये तस्वीर प्रियंका चोपड़ा द्वारा अपने पति निक जोनस के साथ शुक्रवार को आलीशान बर्थडे पार्टी में मनाने के बाद सामने आई है.

बता दें, वर्कफ्रंट पर परी अपकमिंग फिल्म 'जबरिया जोड़ी' में सिद्धार्थ मल्होत्रा के अपोजिट नजर आएंगी. फिल्म 2 अगस्त को थियेटर में लगेगी. इधर बर्थडे गर्ल प्रियंका भी सोनाली बोस की फिल्म 'द स्काई इज पिंक' के साथ अपने बॉलीवुड कमबैक के लिए पूरी तरह तैयार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details