मुंबईः आगामी फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' से एक्टर्स परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर ने मंगलवार को एक-दूसरे के कैरेक्टर्स के बारे में इंट्रोडक्शन देते हुए फिल्म से स्केच पोस्टर्स साझा किए हैं.
एक्टर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे के कैरेक्टर पोस्टर शेयर किए हैं.
सबसे पहले अर्जुन ने फिल्म का पहला पोस्टर साझा किया जिसमें परिणीति चोपड़ा अपने खुराफाती लुक के साथ ग्लासेस पहने हुई हैं.
अर्जुन ने पोस्टर के साथ कैप्शन दिया, 'मेरे गुनाहों की साझीदार को पेश कर रहा हूं, संदीप कौर उर्फ @parineetichopra #दिबाकर बनर्जी की #संदीप और पिंकी फरार से, 20 मार्च, 2020 को रिलीज हो रही है.. @sapfthefilm @yrf.'
अपने को-स्टार के नक्शे कदम पर चलते हुए परी ने बाद में अपने पार्टनर इन क्राइम अर्जुन कपूर के कैरेक्टर पोस्टर को साझा किया जो कि पुलिस के अवतार में हैं.