दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

इसके बिना नहीं रह सकती परिणीति चोपड़ा! - the girl on the train

चुलबुली परिणीति चोपड़ा जो अपने इंस्टा पोस्ट के लिए सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. 'जबरिया जोड़ी' की जबरदस्त जोड़ीदार परी ने अपने बारे में किया है सोशल मीडिया पर अपने बारे में ये खुलासा...

pari

By

Published : Aug 1, 2019, 9:36 PM IST

मुंबईः ग्लैम-गॉर्जियस एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जबरिया जोड़ी' की प्रमोशन्स में जुटी हुई हैं, परी ने हाल ही में खुलासा कि वह अपने फोन के बिना नहीं रह सकती हैं.

30 वर्षीय ग्लैमरस अभिनेत्री परिणीति ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने पुणे ट्रिप की एक पिक्चर पोस्ट की है जहां वह पूरी तरह अपने फोन को स्क्रोल करते हुए नजर आ रही हैं.

पढ़ें- अब इस दिन पर्दे पर रिलीज होगी सिद्धार्थ-परिणीति की 'जबरिया जोड़ी'



तस्वीर में परी टैन ब्राउन लेदर स्कर्ट के साथ मैचिंग वाइट टॉप पहने हमेशा की तरह क्यूट एंड हॉट लग रही हैं.

ये मानते हुए कि वह अपने फोन से ज्यादा देर दूर नहीं रह सकती हैं, परी ने लिखा, "आजकल दिन के किसी भी समय में मैं. अपनी लाइफ के 17 साल मैंने बिना फोन के बिताए हैं और अब एक भी चीज बिना इसके नहीं कर सकती हूं. मिस द सिंपलर टाइम समटाइम्स! #कलयुग."



परी की अपकमिंग फिल्म 'जबरिया जोड़ी' है. जिसमें अभिनेत्री सिद्धार्थ मल्होत्रा के अपोजिट कास्ट नज़र आएंगी. फिल्म को प्रोडयूस किया है एकता कपूर ने और इसके डायरेक्टर हैं प्रशांत सिंह.

इसके अलावा अभिनेत्री 'संदीप और पिंकी फरार', 'भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया' और सायना नेहवाल की बायोपिक के हिंदी रिमेक 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' में नजर आएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details