दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

इस एक्टर ने राम मंदिर के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस को घेरा - परेश रावल का कांग्रेस पर निशाना

परेश रावल ने राम मंदिर के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस को घेरा. अभिनेता ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'मोदी है तो मुमकिन हैं!'

Paresh Rawal react to Ayodhya verdict

By

Published : Nov 9, 2019, 9:11 PM IST

मुंबई :एक्टर परेश रावल ने राम मंदिर के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस को घेरा. परेश रावल ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'मोदी है तो मुमकिन हैं!' इसके साथ ही उन्होंने एक पोस्टर शेयर किया हैं. इसके माध्यम से उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसा हैं. परेश रावल ने इसमें 2024 में लोकसभा के होनेवाले चुनावों के दौरान का घोषणा पत्र शेयर किया हैं.

इसमें भाजपा की ओर से धारा 370, राम मंदिर, NRC और तीन तलाक जैसे मुद्दे नहीं होने की बात कही हैं. जबकि 2024 में चुनावी घोषणा पत्र में कांग्रेस का एक ही मुद्दा दर्शाया गया हैं. वह है देश से 'गरीबी हटाओ' साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष कर लिखा है, 'अपना वादा अभी जिन्दा हैं.'

पिछली लोकसभा में फिल्म अभिनेता परेश रावल भारतीय जनता पार्टी के सांसद रह चुके है. इस बार हालांकि उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा था. गौरतलब है कि सर्वोच्च न्यायालय की संविधान पीठ की बेंच ने सर्वसम्मति से राम मन्दिर के निर्माण में फैसला दिया है और इसके अलावा 5 एकड़ जमीन मुस्लिम समुदाय को देने की बात कही हैं.

इसके बाद सोशल मीडिया पर कई कलाकारों ने इस फैसले का स्वागत करने के अलावा लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील भी की हैं. साथ ही उन्होंने इस फैसले को ऐतिहासिक बताया हैं. इस फैसले को लेकर बॉलीवुड की एकजुटता देखने लायक है.

इनमें कोएना मित्रा, हुमा कुरैशी, विवेक ओबेरॉय, अनुपम खेर, कंगना रनौत, तापसी पन्नू, मधुर भंडारकर जैसे कलाकार शामिल हैं. इन्होंने न सिर्फ फैसले का स्वागत किया है, बल्कि लोगों से शांति बनाए रखने की भी अपील की हैं.

सर्वोच्च न्यायालय के इस फैसले का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्वागत किया. उन्होंने राष्ट्र के नाम एक संबोधन भी दिया हैं और सभी से देश को एक नई ऊंचाई पर लेकर जाने की अपील भी की हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details