दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

परेश रावल ने डॉक्टर कफील खान से मांगी माफी, दो साल पहले की थी अपमानजनक टिप्पणी - गोरखपुर ऑक्सीजन कांड

गोरखपुर ऑक्सीजन कांड में करीब 60 से अधिक बच्चों की मौत के मामले में आरोपी डॉक्टर कफील अहमद खान को क्लीन चिट दे दी गई है. क्लीन चिट मिलने के बाद डॉ कफील से अभिनेता परेश रावल ने अपनी पुरानी टिप्पणी के लिए ट्वीट कर माफी मांगी है.

Paresh Rawal apologises for his derogatory tweet

By

Published : Oct 3, 2019, 12:12 PM IST

मुंबई: अभिनेता परेश रावल ने गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 70 बच्चों की मौत के मामले में बरी हुए डॉक्टर कफील खान से सार्वजनिक रूप से मांफी मांगी है.

दरअसल रावल ने दो साल पहले अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट में कफील को दीमक की तरह बताया था.

गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में लगभग दो साल पहले कथित रूप से ऑक्सीजन की कमी के कारण कुछ मरीज बच्चों की मौत के मामले के आरोपी डॉक्टर कफील अहमद खान को क्लीन चिट मिलने के बाद कफील ने परेश रावल के उस ट्वीट को रिट्वीट कर माफी मांगने को कहा, जिसमें साल 2017 में परेश रावल ने उन्हें दीमक करार दिया था.

कफील ने ट्विटर पर लिखा- 'परेशा रावल जी, मैं आपसे माफी की मांग करता हूं. हम आपके प्रशंसक हैं, कभी नहीं सोचा था कि आप छोटी सोच के होंगे. आपका रवैया अड़ियल होगा. कृपया आप मेरी जांच रिपोर्ट पढ़ें, जिसमें मुझे भ्रष्टाचार और लापरवाही के आरोपों से दोषमुक्त किया गया है.'

इसके बाद अभिनता परेश रावल ने भी ट्वीट कर डॉ कफील से माफी मांग ली. उन्होंने अपने ट्विवटर पर लिखा- 'गलत होने पर माफी मांगने में कोई शर्म नहीं है ... डॉ कफील मैं माफी चाहता हूं.'
डॉ. कफील ने भी परेश की माफी को स्वीकार कर लिया है. कफील ने ट्विटर पर लिखा-'परेश रावल सर आपका धन्यवाद, मैं इसकी काफी सराहना करता हूं. यह कुछ ऐसा था जिसने मुझे गहरी चोट पहुंचाई थी. हमें उन 70 परिवारों से भी माफी मांगनी चाहिए, जिन्होंने बीआरडी ऑक्सीजन कांड में अपने बच्चे खोए.'बता दें कि इस साल अप्रैल में चिकित्सा शिक्षा विभाग को सौंपी गई ऑक्सीजन सप्लाई की घटना की जांच रिपोर्ट में कफील खान को चिकित्सा लापरवाही और भ्रष्टाचार का दोषी नहीं पाया गया. यह भी कहा गया कि वह इंसेफेलाइटिस वार्ड के प्रभारी नहीं थे, जहां त्रासदी हुई थी.मालूम हो कि गोरखपुर के बीआरडी (बाबा राघव दास )अस्पताल में 10 अगस्त 2017 को 30 बच्चों की मौत हो गई थी. अगले कुछ दिनों में 30 से अधिक बच्चों ने दम तोड़ दिया था. इनमें से कई बच्चों की मौत कथित रूप से ऑक्सीजन की सप्लाई में कमी के कारण हो गई थी. इस मामले में डॉक्टर कफील को आरोपी बनाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details