मुंबई :बिग बॉस फेम पारस छाबड़ा ने अपने सहयोगी एक्टर जय भानुशाली के कमेंट का करारा जवाब दिया है.
हाल ही में लॉकडाउन के दौरान गरीबों में पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा की ओर से खाना बांटने को जय भानुशाली ने पीआर स्टंट बताया था. जय भानुशाली ने कहा था कि यह एक प्रमोशन पाने का तरीका था.
जिसके बाद एक लीडिंग पोर्टल को दिए गए इंटरव्यू में पारस छाबड़ा ने कहा, "बिग बॉस एक ऐसा प्लेटफॉर्म रहा जिसने हम सभी को काफी मशहूर किया. बिग बॉस के 13वें सीजन को सबसे ज्यादा मशहूर होने का भी खिताब मिला. ऐसे में बहुत से लोगों को यह बातें पच नहीं रहीं. जिन भी लोगों को लगता है कि हम इन दिनों जो भी कर रहे हैं वह महज दिखावे के लिए कर रहे हैं तो यह बिल्कुल भी सच नहीं है."
पारस ने कहा, "मैं खुद ही अपनी घरेलू चीजें लेने के लिए एकदिन पहले घर से निकला था. जब मैं बाहर गया तो मैंने देखा कि लोग कैसे परेशान हैं. जो लोग रोज कमाते और रोज खाते हैं, वह किन हालात में हैं. फिर बहुत सी ऐसी चीजें हैं जिनका हम सेलिब्रेटी प्रचार करते हैं तो आम लोग उन्हें खरीदते हैं कि हम कह रहे तो सही कह रहे होंगे. ऐसे में अगर हमनें कोई काम किया तो उसे सोशल मीडिया में क्यों ना डालें. मेरा बड़ा सीधा सा हिसाब है. अगर मैं लोगों में सामान बांटता हूं, मैं किसी मदद कर सकता हूं तो मैं करूंगा. इसका वीडियो भी शेयर करूंगा."
पारस छाबड़ा ने कहा, "मैं जब कुछ दिन पहले मां के साथ सामान लेने के लिए आया था तो मैंने देखा कि लोगों के पास मास्क और सेनिटाइजर भी नहीं है. यह सब देखकर मुझे लगा कि जिनको मैं दे सकता हूं उन्हें दे देता हूं. बल्कि जो अच्छे परिवारों से आते हैं जो बाहर निकलकर लोगों को डब्यूएचओ की गाइडलाइन्स के बारे में बता रहे हैं मुझे वह भी अपनी भूमिका निभाते नजर आए. अब कुछ इन बातों को शो-ऑफ करना बताएं तो मुझे उनकी बातों से कोई दुख नहीं पहुंचता."