दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

FIR पर आया कंगना का रिएक्शन, बोलीं- महाराष्ट्र में पप्पू सेना को मेरे अलावा कुछ दिख नहीं रहा - kangana ranat tweets

अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ आज मुंबई की बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. दो मुस्लिम शख्स ने बांद्रा कोर्ट में एक याचिका दायर की थी, जिसमें कहा गया था कि कंगना रनौत अपने ट्वीट के जरिए दो समुदायों के बीच नफरत को बढ़ावा दे रही हैं, जिससे न केवल धार्मिक भावनाएं आहत हुई, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री में कई लोग इससे आहत हैं.

Pappu sena in Maharashtra obsessing over me says Kangana on FIR against her in Mumbai
FIR पर आया कंगना का रिएक्शन, बोलीं- महाराष्ट्र में पप्पू सेना को मेरे अलावा कुछ दिख नहीं रहा

By

Published : Oct 17, 2020, 5:40 PM IST

मुंबई : मुंबई की बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. कंगना के खिलाफ एक याचिका दायर की गई थी, जिसमें उन पर सामाजिक घृणा को उकसाने वाला बयान देने का आरोप है. इस याचिका पर सुनवाई करते हुए बांद्रा कोर्ट ने यह आदेश दिया है.

अब इस एफआईआर पर अभिनेत्री कंगना रनौत का रिएक्शन सामने आया है.

कंगना ने एक ट्वीट के जरिए महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा, ''कौन कौन नवरात्रि का व्रत रख रहा है? आज के नवरात्रि उत्सव में क्लिक की गयीं तस्वीरें, मैं भी व्रत कर रही हूं. इस बीच मेरे ऊपर एक और एफआईआर हो गयी है. महाराष्ट्र में पप्पू सेना को मेरे अलावा कुछ दिख नहीं रहा है. मुझे ज्यादा याद मत करो, मैं वहां जल्द आऊंगी.''

बता दें, कंगना रनौत पर आरोप है कि वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लेकर टीवी तक हर जगह बॉलीवुड में कथित रूप से जारी बुराइयों के खिलाफ बोलती रही हैं.

वह बॉलीवुड में कथित रूप से फैले ड्रग्स के जाल और भाई-भतीजावाद के खिलाफ मुखर रूप से आवाज़ उठाती रही हैं. इसी के विरोध में दो मुस्लिम शख्स ने बांद्रा कोर्ट में एक याचिका दायर की थी, जिसमें कहा गया थी कि कंगना रनौत अपने ट्वीट के जरिए दो समुदायों के बीच नफरत को बढ़ावा दे रही हैं, जिससे न केवल धार्मिक भावनाएं आहत हुई, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री में कई लोग इससे आहत हैं.

अपनी याचिका में उन्होंने कंगना पर सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है. याचिकाकर्ताओं के मुताबिक बांद्रा पुलिस स्टेशन ने कंगना के खिलाफ उनके आरोपों पर संज्ञान लेने से मना कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने मामले में जांच के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. कोर्ट ने कंगना रनौत के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं.

एफआईआर के बाद कंगना से पूछताछ होगी और अगर कंगना के खिलाफ पुख्ता सबूत मिलते हैं कि उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है.

गौरतलब है कि इससे पहले कर्नाटक के तुमकुरु जिले में अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. कंगना के खिलाफ उनके एक ट्वीट को लेकर शुक्रवार को एक अदालत ने पुलिस को एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details