मुंबई: मशहूर गायक पापोन आज यानी 21 जून को विश्व संगीत दिवस के मौके पर अम्फान पीड़ितों की मदद करने के लिए एक वर्चुअल कॉन्सर्ट में शामिल होंगे.
यह एक फंडराइजर इवेंट है. इससे जो भी पैसे मिलेंगे, उससे अम्फान पीड़ितों की मदद की जाएगी.
मुंबई: मशहूर गायक पापोन आज यानी 21 जून को विश्व संगीत दिवस के मौके पर अम्फान पीड़ितों की मदद करने के लिए एक वर्चुअल कॉन्सर्ट में शामिल होंगे.
यह एक फंडराइजर इवेंट है. इससे जो भी पैसे मिलेंगे, उससे अम्फान पीड़ितों की मदद की जाएगी.
पापोन इस बारे में कहते हैं, "बंगाल फिर से अपने पैरों पर खड़ा हो जाए यही मेरी कामना है. यह हमेशा से ही एक खुशनुमा राज्य रहा है. यह मेरा दूसरा घर है और यहां के लोगों व यहां की संगीत के साथ मेरा एक अटूट बंधन है. सौरेंद्र-सौम्यजीत की जोड़ी की वजह से यह कॉन्सर्ट आयोजित हो पा रहा है, जिसके लिए मैं उनकी सराहना करता हूं और दुआ करता हूं कि कलाकारों की मेहनत रंग लाए."
शर्मिला टैगोर, राशिद खान, हरिहरन, कविता कृष्णमूर्ति, रेखा भारद्वाज, कौशिकी चक्रवर्ती और उषा उत्थुप जैसे कलाकार भी इस समारोह से जुड़े हैं.
इनपुट-आईएएनएस
TAGGED:
वर्ल्ड म्यूजिक डे