दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बिना सहमति यौन संबंध बनाना शादी के बाद भी गलत : पंकज त्रिपाठी - बिना सहमति यौन संबंध बनाना

अभिनेता पंकज त्रिपाठी हाल ही में रिलीज वेब सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस : बिहाइंड क्लोज्ड डोर्स' में नजर आ रहें हैं. उनका कहना है कि बिना सहमति के यौन संबंध बनाना यौन शोषण है, चाहे वह शादी से पहले हो या बाद.

Pankaj Tripathi says Sex without consent is sexual abuse even after marriage
बिना सहमति यौन संबंध बनाना शादी के बाद भी गलत : पंकज त्रिपाठी

By

Published : Jan 11, 2021, 8:07 PM IST

मुंबई : वेब सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस : बिहाइंड क्लोज्ड डोर्स' में काम करने के बाद अभिनेता पंकज त्रिपाठी का कहना है कि वह समझ पा रहे हैं कि महिलाएं अपनी शादी के बाद घरेलू हिंसा से लेकर यौन शोषण जैसे मुद्दों को लेकर क्यों चुप रहती हैं.

इस वेब सीरीज की कहानी अनु चंद्रा के इर्द-गिर्द बुनी गई है. यह किरदार कीर्ति कुल्हारी ने निभाया है. इसमें वैवाहिक जीवन में होने वाले यौन शोषण पर प्रकाश डाला गया है. दिखाया गया है कि किस तरह एक पीड़िता बंद दरवाजे के अंदर तमाम यातनाएं सहती रहती हैं. सीरीज में पंकज वकील का किरदार निभा रहे हैं. वह अनु का केस लड़ते हैं.

पंकज कहते हैं, 'मैं इस बात से अनजान था कि महिलाएं जब अपनी निजी जिंदगी में किसी तरह की यातना से गुजरती हैं, तो वे चुप क्यों रहती हैं. जब उन्हें अपनी समस्या के बारे में औरों से साझा करने की बात कही जाती है, तो वे चुप्पी साधी रहती हैं. एक पुरुष के तौर पर इन्हें समझना मेरे बस में वाकई में नहीं था.'

अभिनेता ने आगे कहा, 'यह मुद्दा हमारे समाज में मौजूद है, चाहे शहर हो या गांव, तो फिर क्यों कोई खुलकर इन पर बात नहीं करता है. लेकिन माधव मिश्रा के किरदार को निभाने और अनुराधा चंद्रा ने अपने पति की हत्या क्यों की, इस मामले को सुलझाने के बाद मैं आखिरकार समझ पाया कि क्यों उसके जैसी अधिकतर महिलाएं अपनी समस्याओं को लेकर मुखर नहीं रहती हैं.'

वह आगे कहते हैं, 'खासकर ये समस्याएं महिलाओं की शादीशुदा जिंदगी से संबंधित होती हैं, क्योंकि जाहिर सी बात है कि समाज की मांग यही रही है कि बंद दरवाजे की बातें बाहर किसी तरह न आए. इस शो के माध्यम से हम यही उम्मीद करेंगे कि अधिक से अधिक महिलाएं अपनी दिक्कतों पर खुलकर बात करें और अपने लिए उचित कदम उठाएं.'

'क्रिमिनल जस्टिस : बिहाइंड द क्लोज्ड डोर्स' को डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर स्ट्रीम किया जा रहा है. वेब सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस : बिहाइंड क्लोज्ड डोर्स' में काम करने के बाद अभिनेता पंकज त्रिपाठी का कहना है कि वह समझ पा रहे हैं कि महिलाएं अपनी शादी के बाद घरेलू हिंसा से लेकर यौन शोषण जैसे मुद्दों को लेकर क्यों चुप रहती हैं.

इस वेब सीरीज की कहानी अनु चंद्रा के इर्द-गिर्द बुनी गई है. यह किरदार कीर्ति कुल्हारी ने निभाया है. इसमें वैवाहिक जीवन में होने वाले यौन शोषण पर प्रकाश डाला गया है. दिखाया गया है कि किस तरह एक पीड़िता बंद दरवाजे के अंदर तमाम यातनाएं सहती रहती हैं. सीरीज में पंकज वकील का किरदार निभा रहे हैं. वह अनु का केस लड़ते हैं.

पंकज कहते हैं, 'मैं इस बात से अनजान था कि महिलाएं जब अपनी निजी जिंदगी में किसी तरह की यातना से गुजरती हैं, तो वे चुप क्यों रहती हैं. जब उन्हें अपनी समस्या के बारे में औरों से साझा करने की बात कही जाती है, तो वे चुप्पी साधी रहती हैं. एक पुरुष के तौर पर इन्हें समझना मेरे बस में वाकई में नहीं था.'

अभिनेता ने आगे कहा, 'यह मुद्दा हमारे समाज में मौजूद है, चाहे शहर हो या गांव, तो फिर क्यों कोई खुलकर इन पर बात नहीं करता है. लेकिन माधव मिश्रा के किरदार को निभाने और अनुराधा चंद्रा ने अपने पति की हत्या क्यों की, इस मामले को सुलझाने के बाद मैं आखिरकार समझ पाया कि क्यों उसके जैसी अधिकतर महिलाएं अपनी समस्याओं को लेकर मुखर नहीं रहती हैं.'

वह आगे कहते हैं, 'खासकर ये समस्याएं महिलाओं की शादीशुदा जिंदगी से संबंधित होती हैं, क्योंकि जाहिर सी बात है कि समाज की मांग यही रही है कि बंद दरवाजे की बातें बाहर किसी तरह न आए. इस शो के माध्यम से हम यही उम्मीद करेंगे कि अधिक से अधिक महिलाएं अपनी दिक्कतों पर खुलकर बात करें और अपने लिए उचित कदम उठाएं.'

पढ़ें : जाह्नवी के साथ आनंद एल राय की फिल्म 'गुड लक जेरी' की शूटिंग हुई शुरू

'क्रिमिनल जस्टिस : बिहाइंड द क्लोज्ड डोर्स' को डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर स्ट्रीम किया जा रहा है.
(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details