दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

नब्बे के दशक के बाद से सुपरस्टार्स का युग फीका पड़ने लगा : पंकज त्रिपाठी - पंकज त्रिपाठी

अभिनेता पंकज त्रिपाठी अपनी आगामी फिल्म 'शकीला' में सुपरस्टार के किरदार में नजर आने वाले हैं. उनका मानना है कि नब्बे के दशक के बाद से सुपरस्टार्स का युग फीका पड़ने लगा.

Pankaj Tripathi says era of superstars started fading after nineties
नब्बे के दशक के बाद से सुपरस्टार्स का युग फीका पड़ने लगा : पंकज त्रिपाठी

By

Published : Dec 24, 2020, 1:05 PM IST

मुंबई : फिल्म 'शकीला' में सुपरस्टार की भूमिका निभाने जा रहे अभिनेता पंकज त्रिपाठी का कहना है कि नब्बे के दशक के बाद से सुपरस्टार्स का युग फीका पड़ने लगा.

पंकज ने आईएएनएस से कहा, "नब्बे के दशक के नायक वास्तव में सुपरस्टार होते थे. उसके बाद से सुपरस्टार्स का युग फीका पड़ने लगा.उस दौर के नायक केवल स्क्रीन पर नहीं बल्कि असल जिंदगी में भी हीरो की तरह होते थे. उनकी पर्सनालिटी की हर चीज यहां तक कि उनकी वॉर्डरोब भी एक स्टेटमेंट बन जाती थी.

फिल्म में पंकज ने दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार की भूमिका निभाई है. इस किरदार के लिए एक अहम हिस्सा उस दशक के नायकों की वॉर्डरोब और शैली से मेल खाते कपड़े पहनना भी शामिल है. जिसमें सोने की आकर्षक एक्सेसरीज, चमकीले रंग और प्रिंट्स भी शामिल हैं, जो उन नायकों के लुक को पूरा करते थे और कई प्रतिष्ठित हीरो की याद दिलाते हैं.

उन्होंने आगे कहा, "उस समय का फैशन अन्य दशकों की तरह बहुत अजीब था.मैंने इस लुक में आने का पूरा आनंद लिया और आकर्षक भड़कीले कपड़े पहने.यानि कि वैसा लुक जो मेरे बाकी किरदारों से बहुत अलग है."

पढ़ें : पंकज त्रिपाठी की नई फिल्म 'कागज' का पोस्टर रिलीज

इस फिल्म में उनके साथ ऋचा चड्ढा शीर्षक भूमिका में हैं और यह फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details