हैदराबाद :हिंदी सिनेमा के शानदार एक्टर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) आज अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं. वह बिहार के गोपालगंज जिले में 5 सितंबर 1975 को जन्में. आज वह किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. एक्टर अपने अभिनय के दम पर फिल्म इंडस्ट्री की मुख्यधारा में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं. पंकज ने साल 2003 में एक कन्नड़ फिल्म से अपने अभिनय की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्हें हिंदी फिल्म रन (2004) में देखा गया था. आइए जानते हैं एक्टर के लाइफस्टाइल से लेकर जिंदगी से जुड़ी ये खास बातें.
काम के लिए 6 साल सड़कों पर भटके
एक इंटरव्यू में पंकज त्रिपाठी ने अपने सघर्षों के दिनों को याद किया था. पंकज ने बताया था कि वह काम के लिए मुंबई की सड़कों पर छह साल तक भटकते रहे थे. उन्होंने बताया कि इन छह सालों में उनकी पत्नी ने ही घर का खर्च चलाया था.
इंटरव्यू में अपने संघर्ष के दिनों को याद कर भावुक होते हुए पंकज त्रिपाठी ने बताया कि वह रोजाना फिल्मी दुनिया के लोगों से काम मांगने जाते थे. पंकज लोगों से यह कहते फिरते थे कि कोई उनसे एक्टिंग करवा लो.पंकज त्रिपाठी ने बताया कि संघर्ष के दौरान छह साल तक कोई कमाई नहीं हुई थी और इस दौरान घर का पूरा खर्च, किराया आदि उनकी पत्नी मृदुला ही भरती थीं.
गोविंदा और जैकी श्रॉफ के पड़ोसी
बता दें, उन्होंने 2019 में ही मुंबई के पॉश इलाके मड आयलैंड में एक बड़ा सा घर खरीदा है. इस घर की तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थीं. पंकज बिहार के गोपालगंज के एक मामूली किसान परिवार से हैं और अब बेहतरीन अभिनेताओं में गिने जाते हैं. कभी एक सामान्य से घर में रहने वाले पंकज त्रिपाठी आज जैकी श्रॉफ, आमिर खान और गोविंदा जैसे सितारों के पड़ोसी हैं.
पंकज की नेटवर्थ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंकज त्रिपाठी की नेटवर्थ 40 करोड़ रुपये है. उनकी मंथली इनकम 30 लाख रुपये से ज्यादा बैठती है. वह सलाना चार करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करते हैं. वह 40 से ज्यादा फिल्में और 60 टीवी शो में काम कर चुके हैं.
पंकज की प्रोपर्टी