हैदराबाद :ओटीटी स्पेस की बढ़ती लोकप्रियता ने प्रतिभाशाली अभिनेताओं को सबसे आगे लाने में मदद की है और ऐसा ही एक नाम पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) है, जिन्होंने 'मिजार्पुर' और गुरुजी में 'कालीन भैया' की भूमिका के साथ एक बड़े प्रशंसक बने है. उन्हें अक्सर डिजिटल स्पेस का राजा कहा जाता है. 44 वर्षीय अभिनेता ने दर्शकों को उन सभी प्यार के लिए श्रेय दिया है जो उन्होंने उन पर बरसाए हैं.
पंकज त्रिपाठी ने कहा कि, मैं विनम्र हूं और इतना प्यार पाकर वास्तव में अच्छा लगता है. मैं उन सभी दर्शकों का शुक्रगुजार हूं जो यह तय करते हैं कि हम में से किसे 'राजा' और 'क्वीन' बनाया जाए - हम अभिनेता ऐसे दर्शकों को बुद्धिमान और विचारशील कहते हैं. मैं उनका बहुत आभारी हूं.