दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'मिमी' का पोस्टर रिलीज़, फिर जमेगी कृति और पंकज की जोड़ी - kriti sanon and pankaj tripathi work together third time

अभिनेत्री कृति सेनन और पंकज त्रिपाठी की आगामी फिल्म 'मिमी' का पोस्टर रिलीज़ हो गया है. जिसमें दोनों तीसरी बार एक साथ काम करते नज़र आएंगे. 'मिमी' मराठी फिल्म पर आधारित है.

Courtesy: Instagram+Twitter grab

By

Published : Aug 30, 2019, 3:26 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 9:00 PM IST

मुंबई: 'बरेली की बर्फी' में अपने मनमोहक प्रदर्शन से फैन्स को प्रभावित करने के बाद, कृति सेनन और पंकज त्रिपाठी फिल्म 'मिमी' में एक साथ नज़र आएंगे. फिल्म के निर्माताओं ने कलाकारों की घोषणा के साथ फिल्म के पहले लुक का पोस्टर भी रिलीज किया है.

कृति ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'जिंदगी एक जर्नी है जो अप्रत्याशित चमत्कारों से भरी हुई है. इस जर्नी के लिए तैयार हो जाइए #Mimi. यह बहुत स्पेशल होने वाली है.' इसी के साथ ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने भी फिल्म के पोस्टर रिलीज होने की जानकारी दी है.

इस पोस्टर में दो हाथ दिखाए गए हैं. जिसमें से एक हाथ पर बच्चा लेटा हुआ है और दूसरा हाथ उस बच्चे को लेने के लिए आगे बढ़ाया गया है. यह फिल्म सरोगेसी के बारे में है. 'मिमी' मराठी फिल्म 'मला आई व्हायची' (मैं मां बनना चाहती हूं) पर आधारित है. इसमें एक विदेशी महिला और गरीब महिला के बीच की कहानी है, जो एक बच्चे से जुड़ी है.

बता दें कि 'मिमी' को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है. जिन्होंने 'लुका छिपी' जैसी हिट फिल्म का निर्देशन किया है, जिसने 128 करोड़ से ज्यादा कमाई की थी. वहीं मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियोज ने मिलकर इसे बनाया है. फिलहाल इसकी रिलीज डेट सामने नहीं आई है. इससे पहले कृति सेनन फिल्म 'अर्जुन पटियाला' में नजर आई थीं, जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी. कृति और पंकज को आखिरी बार 'बरेली की बर्फी', 'दिलवाले' और 'लुका छुपी' में एक साथ देखा गया था.

कृति अगली बार आशुतोष गोवरिकर निर्देशित फिल्म 'पानीपत' में दिखाई देंगी, जो पानीपत की तीसरी लड़ाई पर आधारित है.

Last Updated : Sep 28, 2019, 9:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details