मुंबई : बीते शुक्रवार दो बड़े स्टार्स की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टकराव के साथ शुरू हुईं. कंगना रनौत की स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म 'पंगा' और वरुण धवन की डांस-ड्रामा फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी'. बॉक्स ऑफिस की इस हाई प्रोफाइल जंग में 'स्ट्रीट डांसर' ने 'पंगा' को पहले दिन ही काफी पीछे छोड़ दिया है.
क्रिटिक्स के अच्छे रिव्यूज पाने के बाद भी फिल्म पंगा ने अपने ओपनिंग डे पर महज 2.70 करोड़ कमाए, जबकि 'स्ट्रीट डांसर 3डी' ने कहीं अच्छा परफॉरम करते हुए 10.26 करोड़ की कमाई की.
फिल्म आलोचक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने दो अलग-अलग पोस्ट में फिल्मों का फर्स्ड डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन साझा किया.
'स्ट्रीट डांसर 3डी ने पहले दिन डबल डिजिट में शुरुआत की... और ज्यादा कमाना चाहिए था... क्योंकि युवाओं पर आधारित फिल्में सामान्यतः ज्यादा कमाती हैं, बड़ी शुरूआत... मुंबई में तानाजी की लहर की वजह से बिजनेस पर प्रभाव पड़ा है! दूसरे और तीसरे दिन बड़ी बढ़त की उम्मीद और फिल्म वीकेंड टोटल अच्छा होगा. शुक्र 10.26 करोड़... #इंडिया बिजनेस.'