मुंबई:बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म 'पंगा' के दो पोस्टर रिलीज किए गए हैं. ट्रेड एनालिस्ट और फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने ट्वीटर हैंडल पर फिल्म के पोस्टर को साझा करते हुए फिल्म की स्टार कास्ट और बाकी जरूरी जानकारियां साझा की हैं.
पढ़ें: प्याज की इयररिंग पहन खूब इतराईं ट्विंकल, अक्षय ने दिया गिफ्ट
उन्होंने दो पोस्टर शेयर किया है. जिसमें से पहले पोस्टर में कंगना रनौत एक छोटे बच्चे और नीना गुप्ता और जस्सी गिल के साथ बैठी नजर आ रही हैं. तो वहीं दूसरे पोस्टर में कंगना ऋचा चड्ढा के साथ बैठ हंसती हुई दिख रही हैं.
पहले पोस्टर को देख बिलकुल फैमिली वाली फीलिंग आ रही है, जिसके उपर लिखा है, 'जो सपने देखते हैं वो पंगा लेते हैं.' दूसरे पोस्टर के उपर भी उपर यही लाईन लिखी हुई है.
अश्वनी अय्यर तिवारी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का प्रोडक्शन फॉक्स स्टार स्टूडियो के हाथ में है. पोस्टर में जस्सी गिल काफी अलग अवतार में नजर आ रहे हैं. इतना अलग कि पहली नजर में उन्हें पहचान पाना मुश्किल है. नीना गुप्ता को कूल दादी वाला लुक देने की कोशिश की गई है.
फिल्म का पोस्टर रिलीज होने के बाद अब फैन्स को इसके ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है. बता दें कि कंगना की इस फिल्म का ट्रेलर 23 दिसंबर को रिलीज होगा. जहां तक फिल्म के रिलीज होने की बात है तो इसके लिए फैन्स को थोड़ा सा इंतजार करना होगा.
यह फिल्म 24 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. यानी यह वरुण धवन की फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' से टकराने वाली है.
बात करें कंगना के वर्कफ्रंट की तो, वह 'धाकड़' और 'थलाइवी' में भी शामिल हैं. 'थलाइवी' जहां लगातार विवादों में बनी हुई है. वहीं उनकी फिल्म 'धाकड़' का टीजर रिलीज होने के बाद से लेकर अब तक अन्य कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई है.
इनपुट-एएनआई