मुंबईः यूके की सेंसर बोर्ड ने अभिनेत्री कंगना रनौत और जस्सी गिल स्टारर आने वाली स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म पंगा को यू सर्टिफिकेट दिया है, जिसका मतलब है कि फिल्म को लेकर उम्र की कोई बाधा नहीं है.
फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर जानकारी शेयर करते हुए ट्वीट किया, '#सेंसर न्यूजः #पंगा को #ब्रिटिश सेंसर्स से 17 जनवरी 2020 को यू सर्टिफिकेट मिला है. मान्य रन टाइमः 131 मिनट, 14 सेकेंड( 2 घंटे, 11 मिनट, 14 सेकेंड्स). #ओवरसीज #यूके.'
कंगना रनौत फिल्म में पूर्व कबड्डी खिलाड़ी की भूमिका निभा रही हैं, जो अपने बेटे के उकसाने पर कबड्डी के मैदान में उतरकर दोबारा पंगा लेती हैं. फिल्म में जस्सी गिल कंगना के पति बने हैं जो उन्हें पूरे सफर में सपोर्ट करते हैं.
ब्रिटिश सेंसर्स से पंगा को मिला यू सर्टिफिकेट - पंगा को ब्रिटिश सेंसर्स ने यू सर्टिफिकेट दिया
कंगना रनौत और जस्सी गिल स्टारर आने वाली स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म पंगा को ब्रिटिश सेंसर्स ने यू सर्टिफिकेट दिया है. फिल्म में ऋचा चड्ढा भी अहम भूमिका में है.
पढ़ें- 'जय मम्मी दी' की स्पेशल स्क्रीनिंग में इन सितारों ने की शिरकत
हाल ही में पंगा का नया रोमांटिक ट्रैक 'दिल ने कहा' रिलीज हुआ है. दिल ने कहा में जस्सी और कंगना के प्यार को दिखाया गया है.
गाने की शुरुआत में जस्सी स्टूडियो में गाने की रिकॉर्डिंग के लिए घुसते हैं. बाद में, फिल्म से क्लिप शुरू होती है जिसमें जया(कंगना रनौत) अपनी बेस्ट फ्रेंड मीनू(ऋचा चड्ढा) को प्रशांत(जस्सी गिल) से मिलवाती है.
जैसे-जैसे गाना आगे बढ़ता है जया और प्रशांत के बीच का प्यार परवान चढ़ने लगता है और वे दोनों एक दूसरे को समझना शुरू कर देते हैं. आखिर में, लवबर्ड्स शादीशुदा कपल बन जाते हैं.