दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

पालघर मॉब लिंचिंग : जावेद ने की निंदा, कहा-जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाना चाहिए

पालघर मॉब लिंचिंग जैसी भयावह घटना पर गीतकार जावेद अख्तर ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया है. जावेद ने कहा सभ्य समाज में बर्बर और जघन्य अपराध के लिए सहिष्णुता नहीं होनी चाहिए.

Palghar mob lynching javed akhtar, javed akhtar, javed akhtar, पालघर मॉब लिंचिंग, जावेद अख्तर, जावेद ने पालघर मॉब लिंचिंग पर निंदा
पालघर मॉब लिंचिंग : जावेद ने की निंदा, कहा-जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाना चाहिए

By

Published : Apr 21, 2020, 1:46 PM IST

मुंबई : जहां एक तरफ कोरोना वायरस जैसी महामारी के संक्रमण को रोकने लिए पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है तो वहीं इसी बीच महाराष्ट्र के पालघर में 3 लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.

जिसके बाद से माहौल काफी गरम हो गया है. मॉब लिंचिंग का जो वीडियो सामने आया है, उससे बॉलीवुड हस्तियां भी स्तब्ध हैं. कई बॉलीवुड स्टार्स ने इस मामले पर सोमवार के दिन अपना गुस्सा जाहिर किया.

अब गीतकार जावेद अख्तर ने भी अपनी राय सबके सामने रखी है.

जावेद अख्तर ने कहा, 'दो साधुओं और उनके ड्राइवर की हत्या के लिए जो लोग भी जिम्मेदार हैं, उन्हें किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाना चाहिए. सभ्य समाज में बर्बर और जघन्य अपराध के लिए सहिष्णुता नहीं होनी चाहिए.'

बता दें कि जो वीडियो वायरल हुआ है वह महाराष्ट्र के पालघर के पास के एक गांव का है जहां लॉकडाउन के बीच सैकड़ों लोगों की भीड़ ने 3 लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि यह तीनों लोग मुंबई के थे और यह एक अंतिम संस्कार समारोह में शामिल होने के लिए सूरत जा रहे थे. रास्ते में इन्हें गाड़ी से उतारकर चोर होने के शक में पीट-पीट कर मारा डाला गया.

पढ़ें- फेक स्क्रीनशॉट से ट्रोलर्स ने जावेद जाफरी पर साधा निशाना, अभिनेता करेंगे कानूनी कार्रवाई

जावेद के अलावा बॉलीवुड के अभिनेता और डायरेक्टर फरहान अख्तर, अभिनेता अनुपम खेर, डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने भी इस घटना की निंदा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details