दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

शाहरुख के 55 वें जन्मदिन पर गायक पलाश सेन ने साझा की पुरानी तस्वीर - शाहरुख के 55 वें जन्मदिन

गायक पलाश सेन ने एक पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की है, जिसमें वह सुपरस्टार शाहरुख के साथ एक नाटक का मंचन करते नजर आ रहे हैं.

Palash Sen shares old photo performing a play with Shahrukh Khan
शाहरुख के 55 वें जन्मदिन पर गायक पलाश सेन ने साझा की पुरानी तस्वीर

By

Published : Nov 2, 2020, 10:32 PM IST

मुंबई : शाहरुख खान आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर गायक पलाश सेन ने एक पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की है, जिसमें वह सुपरस्टार के साथ एक नाटक का मंचन करते हुए नजर आ रहे हैं.

यह तस्वीर एल फ्रैंक बॉम द्वारा लिखित बच्चों के उपन्यास 'द वंडरफुल विजार्ड ऑफ ओज' का नाट्य रूपांतरण मालूम पड़ रही है, जिसमें कम उम्र के शाहरुख और पलाश साथ काम करते दिख रहे हैं.

इसे साझा करते हुए पलाश ने ट्विटर पर लिखा, "हैप्पी बर्थडे भाई..आज दुनिया भले ही आपको सुपरस्टार के रूप में याद करती है, लेकिन मुझे आज भी वह बच्चा याद है, जो मेरे साथ मंच, अपना लंच और अपने सपने साझा किया करता था. हैप्पी बर्थडे विजार्ड... टिनमैन की तरफ से प्यार. "

बॉलीवुड के बादशाह 55 वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर बॉलीवुड की कई हस्तियों ने शाहरुख खान को जन्मदिन की बधाई दी है.

पढ़ें :इस महीने के अंत से गोवा में शुरू हो जाएगी 'फोन भूत' की शूटिंग

बता दें कि शाहरुख खान आखिरी बार फिल्म जीरो में नजर आए थे. इस फिल्म में उन्होंने कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा के साथ मुख्य भूमिका अदा की थी. हालांकि, उनकी यह फिल्म ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई थी. वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि किंग खान जल्द ही अपने नए प्रोजेक्ट का ऐलान कर सकते हैं.

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details