मुंबई : शाहरुख खान आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर गायक पलाश सेन ने एक पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की है, जिसमें वह सुपरस्टार के साथ एक नाटक का मंचन करते हुए नजर आ रहे हैं.
यह तस्वीर एल फ्रैंक बॉम द्वारा लिखित बच्चों के उपन्यास 'द वंडरफुल विजार्ड ऑफ ओज' का नाट्य रूपांतरण मालूम पड़ रही है, जिसमें कम उम्र के शाहरुख और पलाश साथ काम करते दिख रहे हैं.
इसे साझा करते हुए पलाश ने ट्विटर पर लिखा, "हैप्पी बर्थडे भाई..आज दुनिया भले ही आपको सुपरस्टार के रूप में याद करती है, लेकिन मुझे आज भी वह बच्चा याद है, जो मेरे साथ मंच, अपना लंच और अपने सपने साझा किया करता था. हैप्पी बर्थडे विजार्ड... टिनमैन की तरफ से प्यार. "