दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'पल पल दिल के पास' का ट्रेलर हुआ रिलीज, करण और सहर करेंगे नोंक-झोंक भरी प्यार की जर्नी! - sunny deol film pal pal dil ke paas trailer realese

सुपरस्टार सनी देओल के बेटे करण देओल की डेब्यू फिल्म 'पल पल दिल के पास' का ट्रेलर गुरूवार को लॉन्च हुआ. मनाली के दिलकश नजारों और नोंक-झोंक भरी प्यारी सी लव स्टोरी से भरपूर है ट्रेलर.

pal

By

Published : Sep 5, 2019, 3:41 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 1:16 PM IST

मुंबईः करण देओल और सहर बाम्बा स्टारर अपकमिंग रोमांटिक-ड्रामा फिल्म पल पल दिल के पास का ट्रेलर गुरूवार को लॉन्च हुआ है.


फिल्म के 2 मिनट 17 सेकेंड के ट्रेलर में लीड स्टार्स करण देओल और सहर बाम्बा के कैरेक्टर के बीच नोंक-झोंक से शुरु हुई होती है और कई अमेजिंग ट्रेवलिंग और वाइल्ड स्पोर्ट्स फन के साथ दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ता है.

ट्रेलर की शुरूआत करण सहगल(करण देओल) के डायलॉग "मिस सेठी अगर इस ट्रिप में किसी एक्सीडेंट की वजह से आपकी टांग टूटती है या मौत हो जाती है तो इसका जिम्मेदार मैं नहीं हूं", के साथ होती है.

पढ़ें- 'पल पल दिल के पास' का ट्रेलर लॉन्च एक दिन के लिए स्थगित

फिर दोनों कैरेक्टर्स के बीच नोंक-झोंक भरी डायलॉग बाजी चलती है. ट्रेलर जैसे-जैसे आगे बढ़ता है ट्रिप में कुछ शानदार ट्रेवलिंग सीक्वेंस हैं जो देखने लायक हैं. इन सीन्स के साथ ही दोनों कैरेक्टर्स में प्यार बढ़ता है और ट्रेलर के इंटरवल में दोनों के बीच प्यार होता है और फिर शुरू होती है लव स्टोरी की ट्रैजेडी.

कुछ एक्शन सीक्वेंस के साथ करण अपनी सहर को पाने के लिए लड़ता है.

मेलोडियस गाने, दिल को लुभाने वाले शॉट्स और एक प्यारी सी लव स्टोरी फिल्म के ट्रेलर को बहुत ही शानदार बना देते हैं.

पल पल दिल के पास करण देओल की डेब्यू फिल्म होने के साथ साथ उनके पिता सुपरस्टार सनी दोओल की भी डेब्यू डायरेक्टिंग फिल्म है.फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं जी स्टूडियोज और सनी सुपर साउंड्स और फिल्म के प्रस्तुतकर्ता हैं धर्मेंद्र. फिल्म 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Last Updated : Sep 29, 2019, 1:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details