हैदराबाद : संगीत की कोई सीमा कोई सरहद नहीं होती. इसका सटीक उदाहरण हैं स्वर्गीय स्वर कोकिला लता मंगेशकर. लता जी ने 6 फरवरी को 92 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. लता जी के निधन पर देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर के लोगों ने आंसू बहाए. वहीं, पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने भी लता जी की गायिका की प्रशंसा कर उन्हें सच्चे मन श्रद्धांजलि दी. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान समेत कई पाकिस्तानियों ने लता जी के निधन पर ट्वीट शोक जताया.
पाक पीएम ने क्या कहा ?
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने लता जी के निधन पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'लता मंगेशकर की मृत्यु के साथ, उपमहाद्वीप ने दुनिया के उन महान गायकों में से एक को खो दिया है, जिन्हें दुनिया जानती है, उनके गीतों को सुनकर पूरी दुनिया के बहुत से लोगों को सुकून मिलता है'.
पाक मंत्री फवाद हुसैन का ट्वीट
पाक सरकार के मंत्री फवाद हुसैन ने भी लता जी के निधन पर ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'एक महान शख्सियत नहीं रहीं, लता मंगेशकर सुरों की रानी थीं, जिन्होंने दशकों तक संगीत की दुनिया पर राज किया, संगीत जगत में उनके जैसा कोई न था, उनकी आवाज आने वाले समय में भी लोगों के दिलों पर राज करती रहेगी'.
पाकवासियों ने भी जताया दुख