दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

लता के निधन पर पाक में बहे आंसू, फैन बोला- 1000 पाकिस्तान भी इस नुकसान की भरपाई नहीं कर सकते - pak pm lata

लता जी के निधन पर देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर के लोगों ने आंसू बहाए. वहीं, पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने भी लता जी की गायिका की प्रशंसा कर उन्हें सच्चे मन श्रद्धांजलि दी. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान समेत कई पाकिस्तानियों ने लता जी के निधन पर ट्वीट शोक जताया.

lata mangeshkar
लता जी

By

Published : Feb 7, 2022, 7:16 PM IST

हैदराबाद : संगीत की कोई सीमा कोई सरहद नहीं होती. इसका सटीक उदाहरण हैं स्वर्गीय स्वर कोकिला लता मंगेशकर. लता जी ने 6 फरवरी को 92 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. लता जी के निधन पर देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर के लोगों ने आंसू बहाए. वहीं, पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने भी लता जी की गायिका की प्रशंसा कर उन्हें सच्चे मन श्रद्धांजलि दी. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान समेत कई पाकिस्तानियों ने लता जी के निधन पर ट्वीट शोक जताया.

पाक पीएम ने क्या कहा ?

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने लता जी के निधन पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'लता मंगेशकर की मृत्यु के साथ, उपमहाद्वीप ने दुनिया के उन महान गायकों में से एक को खो दिया है, जिन्हें दुनिया जानती है, उनके गीतों को सुनकर पूरी दुनिया के बहुत से लोगों को सुकून मिलता है'.

पाक मंत्री फवाद हुसैन का ट्वीट

पाक सरकार के मंत्री फवाद हुसैन ने भी लता जी के निधन पर ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'एक महान शख्सियत नहीं रहीं, लता मंगेशकर सुरों की रानी थीं, जिन्होंने दशकों तक संगीत की दुनिया पर राज किया, संगीत जगत में उनके जैसा कोई न था, उनकी आवाज आने वाले समय में भी लोगों के दिलों पर राज करती रहेगी'.

पाकवासियों ने भी जताया दुख

इसके अलावा पाक आवाम ने सोशल मीडिया पर लता जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. जैद नामक एक पाक नागरिक ने लिखा, ओह इंडिया, तुम्हें अंदाजा तक नहीं है, कि तुमने कितना बड़ी शख्सियत को खो दिया, 1000 पाकिस्तान भी इस नुकसान की भरपाई नहीं कर सकते.

दुर्दना नजम अपने ट्वीट में लिखती हैं, ' संगीत की दुनिया की महारथी लता मंगेशकर ने अपनी अंतिम सांस ली, वह भारत और अन्य देशों की तरह पाकिस्तान में भी लोकप्रिय थी'.

सनाया कुर्द ने लिखा, ' आपकी याद सताएगी लता जी, पाकिस्तान से प्यार, संगीत के लिए कोई सीमा नहीं होती'.

वहीं, पाकिस्तान के न्यूज कई न्यूज चैनल पर लताजी के निधन की खबरों को विशेषतौर पर दिखाया गया.

पाक एक्ट्रेस माहिरा खान का पोस्ट.

ये भी पढे़ं : 'ऐ मेरे वतन के लोगों' को लता मंगेशकर ने गाने से कर दिया था इनकार, जानें क्यों?

ABOUT THE AUTHOR

...view details