मुंबईः पाकिस्तान के प्रधान मंत्री ने हिंदुस्तानी फिल्मों के बारे में खासकर बॉलीवुड के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्होंने पश्चिमी देशों का अनुसरण किया है और उनकी फिल्मों और शो में अश्लीलता होती है.
इमरान खान ने यह बातें नए पाकिस्तान के सरकारी टीवी चैनल पर शुरू हुए तुर्की सीरियल 'दिरिलि: एर्तुगरल' की तारीफ के बाद कहा.
पाक पीएम ने कहा कि हॉलिवुड या बॉलिवुड जैसे तीसरी पार्टी के कार्यक्रमों के बजाय ऐसे टीवी प्रोग्राम के जरिए युवा इस्लामिक इतिहास, मूल्यों और संस्कृति के बारे में सीखेंगे. इमरान का कहना है कि बॉलिवुड और हॉलिवुड में विदेशी कल्चर को बढ़ावा दिया जाता है.
इमरान ने आगे कहा कि बॉलिवुड ने पश्चिमी जगत को फॉलो किया है जिससे उनकी फिल्मों और शोज में अश्लीलता दिखाई देती है. कुछ दशक पहले तक हिंदुस्तानी फिल्मों में ऐसा नहीं होता था. इस अश्लीलता का हमारी युवा पीढ़ी पर बुरा असर पड़ रहा है और वे सेक्स क्राइम की ओर बढ़ रहे हैं.
पढ़ें- नरगिस फाखरी ने शेयर की बागान की तस्वीरें, लोगों ने पूछा- 'क्वारंटाइन में फोटो कैसे खींची'
वैसे तथ्य यह भी है कि पीएम बनने से पहले उन्हें बॉलीवुड की फिल्मों और बॉलीवुड स्टार्स से काफी प्यार था, ऐसा ही कुछ हाल पाकिस्तानी आवाम का भी है, लेकिन पिछले कुछ सालों से दोनों मुल्कों के आर्टिस्टों ने एक-दूसरे के साथ काम करना बंद कर दिया है.