दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

PIA प्लेन क्रैश में पाक अभिनेत्री आयजा खान का निधन? अफवाहों पर भड़कीं एक्ट्रेस - पाकिस्तानी अभिनेत्री आयजा खान

कराची में हुए प्लेन क्रैश के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी अभिनेत्री आयजा खान और उनके पति के निधन की खबर वायरल होने लगी, अभिनेत्री ने अब खुद ही इंस्टाग्राम पर अफवाह फैलाने वालों पर गुस्सा जताया है.

ayeza khan death rumors, ETVbharat
PIA प्लेन क्रैश में पाक अभिनेत्री आयजा खान का निधन? अफवाहों पर भड़कीं एक्ट्रेस

By

Published : May 23, 2020, 5:02 PM IST

मुंबईः बीते दिन पाकिस्तान के कराची में एयरपोर्ट के करीब हुए पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स (पीआईए) एयरक्राफ्ट क्रैश में बहुत से लोगों की जान गई. जानकारी के मुताबिक करीब 97 लोगों ने इस दुर्घटना में अपनी जान गंवा दी.

विमान हादसे के बाद पाकिस्तानी अभिनेत्री आयजा खान और उनके पति के निधन की खबर भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी, कुछ समय बाद अभिनेत्री ने खुद ही इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए इन अफवाहों को लेकर नाराजगी जाहिर की.

आयजा ने लिखा, 'इस तरह की अफवाहें फैलाना बंद करें. मैं और मेरे पति पूरी तरह से ठीक हैं. अल्लाह ऐसे लोगों को हिदायत दें जो बिना कन्फर्मेशन के कुछ भी लिख देते हैं. अल्लाह हम सबको अपने हिफ्जो अमान में रखे और जिन लोगों की इस हादसे में मौत हुई है, उनके घरवालों को सब्र दें.'

उनके पति दानिश तैमूर ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए इस फेक न्यूज का खुलासा किया.

पढ़ें- PIA प्लेन क्रैश : बॉलीवुड ने सोशल मीडिया पर जताया दुख

बता दें कि आयजा खान पाकिस्तान की मशहूर अदाकारा हैं. उन्होंने कई सुपरहिट सीरियल्स में काम किया है. इनमें 'अफजल', 'मेरी जिंदगी है तू', 'सारी भूल हमारी थी', 'थोड़ा सा हक' और 'अधूरी औरत' आदि शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details