दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सान्या मल्होत्रा स्टारर 'पगलैट' का ट्रेलर हुआ रिलीज - सान्या मल्होत्रा फिल्म

फिल्म लूडो के बाद सान्या मल्होत्रा की एक और फिल्म रिलीज के लिए तैयार है. आज सान्या की फिल्म पगलैट को मजेदार ट्रेलर रिलीज किया गया है. यह फिल्म 26 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

Pagglait trailer: Quirky tale of young widow finding purpose in life
सान्या मल्होत्रा स्टारर 'पगलैट' का ट्रेलर हुआ रिलीज

By

Published : Mar 16, 2021, 5:14 PM IST

हैदराबाद :सान्या मल्होत्रा स्टारर फिल्म पगलैट का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर देख कर कहा जा सकता है कि फिल्म में भावनाओं और हास्य का अनोखा मिश्रण है.

यह फिल्म भारतीय मध्यम वर्गीय परिवार की कहानी है. सान्या इसमें विधवा युवती संध्या का किरदार निभा रही हैं, जिसे अपने पति के मरने पर दुख नहीं होता है.

पढ़ें :सान्या मल्होत्रा की यह ग्लैमरस फोटो हो रही है वायरल

फिल्म उमेश बिष्ट द्वारा लिखित और निर्देशित है. नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही फिल्म में सयानी गुप्ता, श्रुति शर्मा, आशुतोष राणा, रघुबीर यादव, शीबा चड्ढा, मेघना मलिक और राजेश तैलंग हैं.

पढ़ें : 8 अप्रैल को ओटीटी पर रिलीज होगी 'द बिग बुल'

फिल्म 'पगलैट' 26 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details