मुंबईः अनिल कपूर और जॉन अब्राहम अपकमिंग कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'पागलपंती' का ट्रेलर 22 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर रिलीज होगा.
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने फिल्म का कई नए पोस्टर शेयर करते हुए ट्रेलर रिलीज डेट की जानकारी दी.
फिल्म क्रिटिक ने शेयर किए गए तीन पोस्टरों के साथ कैप्शन दिया, '#पागलपंती 22 अक्टूबर 2019 को ट्रेलर रिलीज... नए पोस्टर्स... 22 नवंबर 2019 को फिल्म रीलीज.'
इस तारीख को होगा 'पागलपंती' का ट्रेलर रिलीज - पुल्कित सम्राट
मल्टीस्टारर अपकमिंग कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'पागलपंती' का ट्रेलर 22 अक्टूबर को रिलीज होगा और फिल्म से तीन नए पोस्टर रिलीज हुए हैं.
![इस तारीख को होगा 'पागलपंती' का ट्रेलर रिलीज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4815122-1100-4815122-1571586485542.jpg)
pagalpanti
पढ़ें- 'पागलपंती' से सामने आया सितारों का फर्स्ट लुक, 8 पोस्टर रिलीज
क्रिटिक ने अपने ट्विटर हैंडल पर तीन पोस्टर शेयर किए. पहला पोस्टर फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर है जिसमें फिल्म के लीड कैरेक्टर्स पागलपंती अंदाज में नजर आ रहे हैं.पोस्टर में एक बंगले के अंदर अरशद वारसी, जॉन अब्राहम और पुल्कित सम्राट के दोनों हाथ मेज पर रखे हैं और बड़ी सी तलवार उन तीनों के हाथों पर है जैसे कि अभी तीनों के हाथ काट दिए जाएंगे. और उनके ठीक पीछे सौरभ शुक्ला जिनके सिर पर पट्टियां लगी हैं किसी गैंग के बॉस जैसे लग रहे हैं और उनके बगल में खड़े हैं हिट मैन अनिल कपूर जिन्होंने काला चश्मा पहना है और उनके हाथों में बड़ी सी नंगी तलवार भी है.इसके अलावा दो और पोस्टर्स रिलीज हुए हैं. एक पोस्टर में अरशद, जॉन और पुल्कित शेफ बने एक दूसरे के साथ पागलपंती कर रहे हैं, तो दूसरे पोस्टर में जॉन का दस हाथों वाला अवतार है.