दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'पागलपंती' का दूसरा ट्रेलर रिलीज, कॉमेडी के साथ एक्शन का भी लगा तड़का - pagalpanti updates

अभिनेता जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म 'पागलपंती' का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो गया है. जिसमें कॉमेडी के साथ-साथ एक्शन का भी तड़का लगा है. यह एक मल्टीस्टारर फिल्म है.

Courtesy: Social Media

By

Published : Nov 13, 2019, 8:09 AM IST

मुंबई:बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम की अपकमिंग कॉमेडी फिल्म 'पागलपंती' का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो गया है. यह एक मल्टीस्टारर फिल्म है. इसके फर्स्ट ट्रेलर को दर्शकों ने खूब पसंद किया. अब नए ट्रेलर में जॉन अब्राहम, अरशद वारसी और पुलकित सम्राट की कॉमेडी नजर आ रही है.

पढ़ें: हनी सिंह नहीं करना चाहते एक्टिंग, यह है वजह

फिल्म के ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि कॉमेडी के साथ एक्शन भी भरपूर है. फिल्म में अरशद, जॉन और पुलकित ने जहां एक तरफ जबरदस्त कॉमेडी की है, वहीं दूसरी तरफ अनिल कपूर और सौरभ शुक्ला ने भी फिल्म में धाकड़ रोल प्ले किया है. फिल्म में 'ज्यादा दिमाग ना लगाना' डायलॉग को कई बार दोहराया गया है. इसका सीधा इंडिकेशन फिल्म की तिगड़ी जोड़ी की तरफ है.

दरअसल फिल्म में जॉन अब्राहम, अरशद वारसी और पुलकित सम्राट को ऐसे शख्स के तौर पर दिखाया गया है जो दिमाग का कम और जुबान का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. फिल्म में एक्ट्रेस भी एक्शन सीक्वेंस फिल्माती नजर आएंगी.

बात करें जॉन अब्राहम की तो पिछली कुछ फिल्मों में सीरियस रोल प्ले करने के बाद उन्होंने इस लाइट कॉमेडी ड्रामा को चुना है. कुछ समय पहले ही अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 4' रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया. अब देखना यह है कि इस फिल्म को दर्शकों का कैसा रिएक्शन मिलता है. फिल्म 22 नवंबर को सिनेमा घरों में दस्तक देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details