मुंबई: जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म 'पागलपंती' का नया गाना 'ठुमका' रिलीज हो गया है. जिसमें सभी स्टार एक साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि फिल्म का ट्रेलर बेहद मजेदार था. 'पागलपंती' एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसका हाल ही में एक गाना 'तुम पर हम हैं अटके' रिलीज हुआ और अब फिल्म का अगला गाना 'ठुमका' रिलीज हो गया.
पढ़ें: पागलपंती का पहला गाना रिलीजः 'तुम पर हम हैं अटके यारा' पर नाचे जॉन, इलियाना
इस फिल्म में जॉन अब्राहम की पागलपंती देखने को मिलने वाली है. जॉन अब्राहम ने इस गाने का मोशन पोस्टर शेयर करने के साथ बताया है कि 'ठुमका' गाना आज रिलीज होगा. 'ठुमका' गाने को जॉन अब्राहम इलियाना डीक्रूज, उर्वशी रौतेला, अरशद वारसी, पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा पर फिल्माया गया है. 'पागलपंती' का निर्देशन अनीस बज्मी कर रहे हैं. अनीस इससे पहले कई बेहतरीन कॉमेडी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं.
'नो एंट्री', 'वेलकम', 'वेलकम 2' और 'सिंह इज किंग' उनकी कॉमेडी फिल्में रही हैं. 'पागलपंती' में अनिल कपूर और सौरभ शुक्ला जैसे भी कॉमेडी के बेहतरीन किरदार नजर आएंगे. फिल्म को भूषण कुमार और कृष्णन कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं. हाल ही में 'हाउसफुल 4' कॉमेडी फिल्म रिलीज हुई है जो कि दर्शकों को काफी पसंद आ रही है वहीं अब कॉमेडी फिल्मों के शौकीन दर्शकों को पागलपंती की रिलीज का इंतजार है.
फिल्म 'पागलपंती' 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.