मुंबईः बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम ने अपनी अपमकिंग कॉमेडी फिल्म 'पागलपंती' का पहला गाना 'तुम पर हम हैं अटके यारा' गुरुवार को रिलीज किया.
रिलीज हुआ गाना सुपरस्टार सलमान खान की 1998 की हिट फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' का सुपरहिट सॉन्ग का रीमेक वर्जन है.
रीमेक वर्जन में इलियाना डिक्रूज और जॉन अब्राहम नाचते हुए नजर आए हैं. गाने को लंडन में फिल्माया गया है जिसमें दोनों एक्टर्स की जोड़ी ने स्टाइलिश और अलग-अलग आउटफिट में सुपरहिट सॉन्ग की धुन पर जमकर डांस किया है.
पागलपंती का पहला गाना रिलीजः 'तुम पर हम हैं अटके यारा' पर नाचे जॉन, इलियाना - जॉन अब्राहम इलियाना डिक्रूज तुम पर हम हैं अटके यारा रिलीज
जॉन अब्राहम और इलियाना डिक्रूज स्टारर अपकमिंग मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म 'पागलपंती' के मेकर्स ने गुरूवार को फिल्म का पहला डांस नंबर 'तुम पर हम हैं अटके यारा' रिलीज किया.
![पागलपंती का पहला गाना रिलीजः 'तुम पर हम हैं अटके यारा' पर नाचे जॉन, इलियाना](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4858246-315-4858246-1571920979793.jpg)
tum par hum hai atke yaara
पढ़ें- Pagalpanti : ट्रेलर आउट, फुल एंटरटेनमेंट का डोज लेकर आई है ये मैड फैमिली
पागलपंती में अनिल कपूर, अरशद वारसी, पुल्कित सम्राट, कृति खरबंदा, उर्वशी रौटेला और सौरभ शुक्ला भी लीड रोल्स में है.