दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

डेब्यू फिल्म 'सब कुशल मंगल' को लेकर उत्साहित हैं पद्मिनी कोल्हापुरी के बेटे प्रियांक - प्रियांक शर्मा अक्षय खन्ना फिल्म

दिग्गज अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरी के बेटे प्रियांक शर्मा बॉलीवुड फिल्म जगत में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. उनकी डेब्यू फिल्म का नाम 'सब कुशल मंगल' है, जिसमें उनके साथ अक्षय खन्ना भी नजर आएंगे.

Sab Kushal Mangal Priyaank Sharma
Sab Kushal Mangal Priyaank Sharma

By

Published : Dec 16, 2019, 11:52 AM IST

मुंबई. फिल्म जगत में एक और स्टार किड की एंट्री होने वाली है और वह है अपनी शानदार एक्टिंग से सभी के दिलों में खास जगह बनाने वाली जानी मानी अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरी के बेटे प्रियांक शर्मा. जी हां, प्रियांक फिल्म 'सब कुशल मंगल' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं. फिल्म में उनके साथ अक्षय खन्ना भी नजर आएंगे.

डेब्यू और अक्षय के साथ काम करने को लेकर प्रियांक ने कहा, "यह सच में काफी शानदार अनुभव है. अपने शब्दों के जरिए मैं भावनाओं को व्यक्त नहीं कर पा रहा हूं. उनके (अक्षय खन्ना) विनम्र और प्यारे व्यवहार ने मुझे सेट पर कभी भी असहज महसूस नहीं होने दिया."

उन्होंने आगे कहा, "उनके साथ काम करने के बाद, व्यक्ति के तौर पर मैं उनकी ज्यादा इज्जत करने लगा हूं. मेरे लिए वह किसी बड़े भाई से कम नहीं हैं. उनके साथ करीब से काम कर के और साथ में दृश्यों का अभ्यास कर के मुझे महसूस हो रहा है कि मैं कितना भाग्यशाली हूं, जो मेरा उनके साथ प्यारा रिश्ता बना. यह सारी भावनाएं काफी प्यारी हैं."

करण विश्वनाथ कश्यप द्वारा निर्देशित फिल्म 'सब कुशल मंगल' रोमांटिक कॉमेडी है. फिल्म में प्रियांक, पप्पू मिश्रा नाम के एक न्यूज एंकर की भूमिका में नजर आएंगे.

3 जनवरी 2020 को रिलीज सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली इस फिल्म में अभिनेता रवि किशन की बेटी रीवा किशन भी अहम किरदार में हैं.

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details