मुंबई:एक्टर जिमी शेरगिल की फिल्म 'प से प्यार फ से फरार' का दमदार ट्रेलर आज बुधवार के दिन रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर में समाज की सच्चाई को दिखाया गया है. कैसे मधुरा में अलग जाति-धर्म के लोगों को प्यार करने की सजा दी जाती है.
फिल्म में भावेश कुमार को किसी दूसरी जाति की लड़की से प्यार हो जाता है. इसके बाद जब परिवार वालों को उनके प्यार के बारे में पता चलता है तो दोनों शहर चले जाते हैं. यह सब होने के बाद भावेश कुमार जाति-धर्म के बीच चल रहें भेदभाव को खत्म करने का निर्णय लेते हैं. ट्रेलर में वो कहते है कि जब गले में गोल्ड मेडल आएगा तो कोई मेरी जाति नहीं पूछेगा और न ही मेरा धर्म. ट्रेलर में भी जिमी शेरगिल भी दमदार डायलॉग बोलते हुए नजर आते हैं.