दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'प से प्यार फ से फरार' का दमदार ट्रेलर रिलीज - Kumud Mishra

जिमी शेरगिल की फिल्म 'प से प्यार फ से फरार' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म की कहानी ऑनर किलिंग की घटना पर आधारित है.

Courtesy: Social Media

By

Published : Sep 4, 2019, 8:37 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 11:09 AM IST

मुंबई:एक्टर जिमी शेरगिल की फिल्म 'प से प्यार फ से फरार' का दमदार ट्रेलर आज बुधवार के दिन रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर में समाज की सच्चाई को दिखाया गया है. कैसे मधुरा में अलग जाति-धर्म के लोगों को प्यार करने की सजा दी जाती है.

फिल्म में भावेश कुमार को किसी दूसरी जाति की लड़की से प्यार हो जाता है. इसके बाद जब परिवार वालों को उनके प्यार के बारे में पता चलता है तो दोनों शहर चले जाते हैं. यह सब होने के बाद भावेश कुमार जाति-धर्म के बीच चल रहें भेदभाव को खत्म करने का निर्णय लेते हैं. ट्रेलर में वो कहते है कि जब गले में गोल्ड मेडल आएगा तो कोई मेरी जाति नहीं पूछेगा और न ही मेरा धर्म. ट्रेलर में भी जिमी शेरगिल भी दमदार डायलॉग बोलते हुए नजर आते हैं.

'प से प्यार फ से फरार' फिल्म की कहानी मथुरा में हुई सच्ची घटना पर आधारित है, जहां एक राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी को अलग जाति में शादी करने का खामियाजा भुगतना पड़ता है. यह फिल्म एक युवा लड़के और लड़की के प्यार को लेकर समाज की अशांत और हिंसक प्रतिक्रियाओं के बारे में है, जो इसको बड़े अलग अंदाज में पेश करती है. फिल्म में दिखाया गया है कि, प्रेम नगरी मथुरा को कैसे घृणा के शहर में बदल दिया गया है. फिल्म की स्क्रिप्टिंग विशाल विजय कुमार ने की है.

फिल्म में जिमी शेरगिल , भावेश कुमार , संजय मिश्रा, कुमुद मिश्रा और गिरीश कुलकर्णी जैसे शानदार कलाकारों ने काम किया है. फिल्म 18 अक्टूबर 2019 को रिलीज़ होने वाली है.

Last Updated : Sep 29, 2019, 11:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details