मुंबई : महाकाव्यों की कहानियों से लेकर नई रोमांचकारी यात्राओं, वास्तविक जीवन की घटनाओं तक कई शो हैं जो फेस्टिव सीजन में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए तैयार हैं.
कोविड संकट के चलते थिएटर बंद होने के कारण लोग ओटीटी प्लेटफॉर्म से अपना मनोरंजन कर रहे हैं. ऐसे में हमनें कुछ शो सूचीबद्ध किए हैं जो चर्चा में हैं.
मिजार्पुर 2
आखिरकार इसका दूसरा सीजन आ रहा है. पंकज त्रिपाठी, अली फजल, रसिका दुग्गल और श्वेता त्रिपाठी अभिनीत इस सीजन में और अधिक रक्तपात दिखाए जाने की उम्मीद है. यह शो 23 अक्टूबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर आएगा.
क्रैकडाउन
इस जासूसी थ्रिलर से निर्देशक अपूर्व लाखिया डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं और इसमें साकिब सलीम, इकबाल खान, श्रिया पिलगांवकर, वलूचा डी सूसा, राजेश तैलंग और अंकुर भाटिया हैं. यह सीरीज 23 सितंबर को वूट सेलेक्ट पर रिलीज होगी.
द फैमिली मेन 2
मनोज बाजपेयी की इस चर्चित सीरीज के दूसरे चैप्टर में नए कलाकारों में दक्षिणी स्टार सामंथा अक्किनेनी नजर आएंगी. अमेजन प्राइम वीडियो पर 'द फैमिली मैन' के सीजन 2 की रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है.
तांडव
'सेक्रेड गेम्स' के जरिए डिजिटल डेब्यू कर चुके सैफ अब निर्देशक अली अब्बास जफर के शो 'तांडव' के साथ वापसी कर रहे हैं. यह भारतीय राजनीति के अंधेरे पक्ष पर आधारित है. इस शो में सुनील ग्रोवर, मोहम्मद जीशान अयूब और सारा जेन डायस भी हैं. अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाले इस शो की रिलीज डेट की घोषणा होना बाकी है.