पणजी :इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) के 51वें संस्करण में ऑस्कर विजेता इतालवी सिनेमैटोग्राफर विटोरियो स्टोरारो को प्रतिष्ठित लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. इटैलियन सिनेमैटोग्राफर (चलचित्रकार) विटोरियो तीन बार के ऑस्कर विजेता हैं. इस वर्ष महामारी के बीच यह उत्सव 16 से 24 जनवरी तक गोवा में आयोजित किया जाएगा.
महोत्सव के हैंडल पर एक ट्वीट में कहा गया है, इस वर्ष आईएफएफआई 51वें संस्करण में इतालवी सिनेमैटोग्राफर श्रीविटोरियो स्टोरारो को प्रतिष्ठित लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. उन्हें सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफी के लिए तीन अकादमी पुरस्कार मिले हैं. वह तीन जीवित व्यक्तियों में से एक हैं, जिन्होंने तीन बार पुरस्कार जीता है.