मुंबई : गुरुदेव रवींद्र नाथ टैगोर की आज 79वीं पुण्यतिथि है और इस अवसर पर प्रख्यात बंगाली संगीतकार-गायक-गीतकार अनुपम रॉय ने इस महान नोबल पुरस्कार विजेता को उनकी ही अमर कृतियों के माध्यम से याद किया.
रॉय ने टैगोर के मशहूर गीत 'एकला चलो रे' को एक नए म्यूजिक वीडियो के माध्यम से पेश किया जिसमें पैरा-एथलीटों के जुनून को सलामी दी गई है.
वीडियो में भारतीय पैरा-एथलीट उज्जवल घोष, साहेब हुसैन, रुबिया चटर्जी, अजिबुर रहमान मोल्ला, सूफिया मोल्ला और फुटबॉल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड ऑफ बंगाल (एफएबीबी) के खिलाड़ी शामिल हैं.