दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सुशांत सिंह राजपूत के जन्मदिन पर कंगना ने बॉलीवुड पर साधा निशाना - सुशांत सिंह राजपूत के जन्मदिन पर

कंगना रनौत ने सुशांत सिंह राजपूत के जन्मदिन पर दिवंगत अभिनेता को याद किया और साथ ही कहा है कि बॉलीवुड मूवी माफिया से सुशांत को बचा ना पाने का उन्हे पछतावा है.

On Sushant's birth anniversary, Kangana takes to Bollywood bashing
सुशांत सिंह राजपूत के जन्मदिन पर कंगना ने बॉलीवुड पर साधा निशाना

By

Published : Jan 21, 2021, 4:16 PM IST

Updated : Jan 21, 2021, 4:52 PM IST

मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत के जन्मदिन पर कंगना रनौत ने कहा है कि उन्हे पछतावा है कि वह बॉलीवुड मूवी माफिया से दिवंगत अभिनेता को बचा नहीं पाई. उन्होंने एक बार फिर यशराज, महेश भट्ट और करण जौहर पर निशाना साधा है.

बता दें कि कंगना ने आज सुशांत और मूवी माफिया को लेकर कई ट्वीट किए हैं.

कंगना ने एक ट्वीट में लिखा, 'प्रिय सुशांत, मूवी माफिया ने तुमको बैन किया, परेशान किया, सोशल मीडिया पर तुमने कई बार मदद मांगी और मुझे पछतावा है कि मैं तुम्हारा साथ नहीं दे पाई. काश मैंने ये ना मान लिया होता कि तुम अपने आप ही माफिया टॉर्चर झेलने की ताकत रखते हो. काश... हैपी बर्थडे.'

अपने अगले ट्वीट में एक्ट्रेस ने यशराज पर निशाना साधते हुए लिखा, 'कभी मत भूलिए कि सुशांत ने कहा था कि यशराज फिल्म्स ने उन्हें बैन किया, उन्होंने कहा था कि करण जौहर ने उन्हें बड़े सपने दिखाए और उनकी फिल्में डम्प कर दी. इसके बाद पूरी दुनिया में रोते फिरे कि सुशांत फ्लॉप एक्टर हैं. कभी मत भूलिए कि महेश भट्ट के सारे बच्चे डिप्रेस्ड हैं फिर भी वह सुशांत के लिए कहते थे कि सुशांत परवीन बाबी की मौत मरेंगे. इन सब लोगों ने मिलकर सुशांत को मार डाला और सुशांत ने मरने से पहले सोशल मीडिया इंटरैक्शन में ये सब खुद लिखा था. कभी मत भूलिएगा, कभी नहीं.'

एक्ट्रेस ने सुशांत के बर्थडे को जश्न के रूप में सेलिब्रेट करने की अपील की और सलाह दी कि खुद से ज्यादा किसी का भरोसा ना करे.

पढ़ें : जावेद अख्तर मानहानि मामला : मुंबई पुलिस ने कंगना रनौत को किया तलब

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को अपने मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैट पर मृत पाए गए थे.

(इनपुट - आईएएनएस)

Last Updated : Jan 21, 2021, 4:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details