मुंबई: दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन मंगलवार को 71 वर्ष की हो गईं. जया के जन्मदिन पर उनकी संतानों अभिषेक और श्वेता बच्चन ने उनके लिए एक भावुक संदेश लिखा, जिसमें उन्होंने जीवन में सहारा देने के लिए उनके प्रति अपने प्यार को साझा किया.
श्वेता ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां के साथ एक तस्वीर साझा की और कहा, 'ओ कैप्टन माई कैप्टन.'
अभिषेक, श्वेता ने कुछ इस अंदाज में दी मां जया को जन्मदिन पर बधाई - abhishek Bachchan
अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन ने मां के जन्मदिन पर भावुक संदेश पोस्ट कर उन्हें बधाई दी.
PC-Instagram