दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

विवेक ओबेरॉय के विवादित ट्वीट पर ओमंग कुमार का रिऐक्शन!.... - विवेक ओबेरॉय

विवेक ओबेरॉय ने ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर विवादित मीम सोमवार को ट्विटर पर रीशेयर किया था. सोशल मीडिया पर सिलेब्रिटी से लेकर आम यूजर्स ने विवेक ओबेरॉय को खरी खोटी सुनाई.

omung spoke on vivek controversial tweet

By

Published : May 22, 2019, 8:37 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर विवादित मीम सोमवार को ट्विटर पर रीशेयर किया था. इसके बाद तो हंगामा मच गया. सोशल मीडिया पर सिलेब्रिटी से लेकर आम यूजर्स ने विवेक ओबेरॉय को खरी खोटी सुनाई.

इसके साथ ही राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी मामले को संज्ञान में लिया. शुरुआत में माफी मांगने से मना कर रहे विवेक ओबेरॉय ने बुधवार को इस पर माफी मांग ली और ट्वीट को डिलीट कर दिया. वहीं अब पीएम नरेंद्र मोदी का बायॉपिक के डायरेक्टर ओमंग कुमार ने विवेक ओबेरॉय के विवादित मीम पर प्रतिक्रिया दी है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ओमंग कुमार ने कहा कि डिलीट कर दिया, मांफी मांग ली, गलती से हो गया. यह एक मजाक था. कभी कभी आपको लगता है कि यह मजेदार है और इसे शेयर करना चाहिए, पर किसी को फनी लगता है तो किसी को नहीं लगता है. लोगों ने इस पर आपत्ति जताई तो उन्होंने डिलीट कर दिया, सॉरी बोल रहा है. कुछ भी बड़ा नहीं है... हो गया, हो गया.

इसके अलावा ओमंग कुमार ने कहा कि इससे ज्यादा गलत बातें हुई हैं. यह कुछ ज्यादा नहीं है. मैं न्याय करने वाला कोई नहीं हूं. अगर मैं फैसला सुनाता हूं तो मैं भी ट्रोल हो जाऊंगा. बता दें कि विवेक ओबेरॉय ने तीन तस्वीरों वाला एक मीम अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया था.

मीम को तीन हिस्सों- ऑपिनियन पोल, एग्जिट पोल और रिजल्ट (नतीजे) में बंटा था. ऑपिनियन पोल में ऐश्वर्या सलमान के साथ नजर आ रही थीं. एग्जिट पोल में विवेक ओबेरॉय के साथ और नतीजों में वह अभिषेक बच्चन और आराध्या के साथ नजर आ रही थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details