दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ऋतिक ने कुछ सीन्स के लिए खुद को दांव पर रखा : सीयॉन्ग ओह

दक्षिण कोरियाई एक्शन डायरेक्टर सीयॉन्ग ओह ने बताया कि कुछ सीन्स को फिल्माने के लिए ऋतिक रोशन ने अपनी सुरक्षा को दांव पर रखा.

Hrithik put aside his own safety for War

By

Published : Sep 24, 2019, 11:01 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 9:49 PM IST

मुंबई:सिद्धार्थ आनंद की 'वॉर' को इस साल की सबसे बड़ी एक्शन-थ्रिलर कहा जा रहा है और दक्षिण कोरियाई एक्शन डायरेक्टर सीयॉन्ग ओह जिन्होंने फिल्म में कुछ जॉ-ड्रापिंग सीन्स को कोरियोग्राफ किया है, उन्होंने बताया कि एक चौंकाने वाले सीन के लिए ऋतिक रोशन ने खुद को दांव पर रखा. सीयॉन्ग ने कहा, 'ऋतिक ने दर्शकों के लिए स्क्रीन पर जॉ ड्रापिंग सीन के लिए अपनी खुद की सुरक्षा को दांव पर रखा था. ऋतिक के निडर और आत्मविश्वास से लबरेज जोश की मैं दाद देना चाहता हूं. जिस तरह से वह एक्शन सीन को पूरी तरह से खत्म करने के बाद मुस्कुराते हैं, मैं बहुत याद करूंगा.'

दक्षिण कोरियाई एक्शन डायरेक्टर सीयॉन्ग ओह आज दुनिया के टॉप एक्शन डाइरेक्टरों में गिने जाते हैं, जिन्होंने 'एवेंजर्स: एज ऑफ अल्ट्रॉन', 'स्नोपियरसर' आदि जैसी फिल्मों में काम किया है. वह हैंड टू हैंड कॉम्बैट सीक्वेंसेस और एक्शन स्पेक्टेकल्स को क्रिएट करने की स्पेशियालिटी रखते हैं. 'वॉर' फिल्म में सीयॉन्ग ओह ने सबसे बड़े एक्शन स्टंट डिजाइन किए हैं, जिनमें ऋतिक रोशन का द प्लेन का सीक्वेंस और टाइगर श्रॉफ का रिकॉर्ड-स्मैशिंग वन शॉट इंट्री सीक्वेंस शामिल हैं.

पढ़ें: टाइगर ने सिंगल शॉट में पूरा किया सबसे लंबा एक्शन कॉम्बैट सीन!

बॉलीवुड का सबसे लंबा वन-शॉट एक्शन सीक्वेंस बन चुकी टाइगर की इंट्री को लेकर सीयॉन्ग कहते है- 'किसी सिंगल-शॉट में कोई सीक्वेंस बनाने के लिए हर किसी के पूरे ध्यान और संपूर्ण प्रयास की आवश्यकता होती है. खासकर एक्शन सीक्वेंस के मामले में तो एक्टर की जन्मजात प्रतिभा और योग्यता पहली आवश्यकता ही बन जाती है. टाइगर बड़ी सहजता से एक्शन परफॉर्म करते हैं. उनका ऐसा कोई मूवमेंट नहीं था, जिसमें उन्होंने मुझे हैरत में न डाला हो. मुझे लगता है कि टाइगर बॉलीवुड की एक्शन फिल्मों का फ्यूचर बनेंगे.'

ओह के लिए 'वार' उनके कैरियर में अब तक की सबसे कठिन फिल्म सबित हुई है. वह कहते हैं- 'मुझे याद है कि स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद मैं काफी परेशान था. मेरे दिमाग में बार-बार यही ख्याल आ रहा था, सिद्धार्थ सर इसे करने की प्लानिंग कैसे कर रहे हैं मुझे लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री में बिताए इतने वर्षों के दौरान मैंने किसी एक ही फिल्म के लिए (तैयारी हेतु) इतने सारे प्री-विजुअलाइजेशन वीडियो शूट नहीं किए.

ओह कहते हैं कि उन्होंने दो सुपरस्टार्स- ऋतिक और टाइगर द्वारा किए गए अनदेखे एक्शन सीक्वेंस डिजाइन करने से पहले दोनों की एक्शन फिल्मों की गहरी स्टडी की थी. 'बॉलीवुड के दो सबसे बड़े एक्शन स्टार्स के साथ काम करने का अवसर मिलना मेरे लिए सम्मान की बात थी. मेरे लिए उनके पिछले काम का अध्ययन करना और उनकी खास स्टाइल को इंटरप्रेट करना भी महत्वपूर्ण था. मेरे लिए यह जितने बड़े सम्मान की बात थी, उतनी ही कठिन भी थी. एक्शन परफॉर्मेंस में जब बेहतरीन एक्टर होते हैं, तो निश्चित रूप से यह फिल्म के लिए फायदेमंद साबित होता है, लेकिन एक एक्शन डायरेक्टर के रूप में मुझ पर पूरी तरह से नए और यूनीक एक्शन सीक्वेंस क्रिएट करने का प्रेशर होता है, जिनको पहले कभी न देखा गया हो. उनके लिए कोरियोग्राफी डिजाइन करते समय मुझे बहुत सावधान रहना और विचार भी करना रहना पड़ा.

'वॉर' को दुनिया की कुछ सबसे आश्चर्यजनक लोकेशंस पर शूट किया गया है. इस एक्शन एक्स्ट्रावैगांजा को फिल्माने के लिए टीम ने 7 अलग-अलग देशों और दुनिया के 15 बड़े शहरों की यात्रा की. ऋतिक और टाइगर एक-दूसरे से धरती, पानी, जमी हुई बर्फ और हवा में बेरहमी से फाइटिंग करके एक्शन करते दिखने वाले हैं. 'वॉर' 2 अक्टूबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ होने वाली है और इसमें वाणी कपूर भी हैं.

Last Updated : Oct 1, 2019, 9:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details