भुवनेश्वर: कोरोना वायरस को लेकर बढ़ रही चिंताओं के बीच ओड़िशा फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (ओएफडीसी) ने सभी उड़िया फिल्म निर्माताओं से अपने प्रोडक्शन प्रोजेक्ट्स को रोकने के लिए कहा है.
बुधवार को ओएफडीसी ने कहा, 'कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए, हम सभी निर्माताओं, निर्देशकों और स्वतंत्र फिल्म निर्माताओं और उनकी यूनिट्स से फिल्मों, टीवी सीरीज या शो, वेब सीरीज आदि की शूटिंग 19 से 31 मार्च तक रोकने की अपील करते हैं.'
महामारी फैलने के कारण पहले भी कई संस्थाओं ने ऐसे निर्देश जारी किए हैं.
इससे पहले ही कई बॉलीवुड फिल्म निर्माताओं ने भी अपने प्रोडक्शन प्रोजेक्ट रोक दिए हैं. इनमें करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शन सबसे अहम नाम है. करण ने अपने सोशल मीडिया पर नोटिस जारी करते हुए बतााय कि उनकी सभी इकाइयों ने सारे प्रोडक्शन प्रोजोक्ट्स पर अभी रोक लगा दी है.
पढ़ें- कोरोना का कहर : 19 से 31 मार्च तक फिल्म, टीवी और डिजिटल शूट बंद