भुवनेश्वर :ओडिया फिल्म 'कलीर अतीत' ऑस्कर की रेस में शामिल हो गई है. फिल्म ने सामान्य श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक की श्रेणी में ऑस्कर की दौड़ में अपनी जगह बनाई है.
इस बात की जानकारी फिल्म के निर्देशक नील माधब पंडा ने दी है.
पढ़ें : ऑस्कर की दौड़ से बाहर हुई 'जल्लीकट्टू'
पांडा ने ट्वीट किया, 'चुनौतियों से भरे साल में, यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि 'कलीर अतीत' ने ऑस्कर की दौड़ में, सामान्य श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और कई अन्य श्रेणियों में जगह बनाई है.'
पढ़ें : ऑस्कर की रेस में सूर्या की फिल्म 'सोरारई पोटरु' हुई शामिल
फिल्म जलवायु परिवर्तन और उनके नतीजों पर आधारित है.
इससे पहले, फिल्म को गोवा में 51 वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) में प्रदर्शित किया गया था.