भुवनेश्वर : ओडिशा के वयोवृद्ध अभिनेता रबी मिश्रा का आज एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया है. उन्हें मंगलवार को कार्डियक अरेस्ट के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
बता दें कि कल वह अपने टेलीविजन सीरियल 'हे प्रभु' के लिए शूटिंग कर रहे थे तब उन्हे सीने में दर्द की शिकायत हुई जिसके बाद उन्हे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हो गई.
अभिनेता ने कई उड़िया फिल्मों और टेलीसीरियल्स में अभिनय किया है. वह 'गोपाल रहस्य' में अपनी भूमिका के लिए लोकप्रिय थे.