दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'रोम रोम में' होगी मुंबई फिल्म फेस्टविल में स्क्रीन - ईशा तलवार

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अपकमिंग साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म 'रोम रोम में' मुंबई फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीन होगी. इससे पहले रोम फिल्म फेस्टिवल में भी फिल्म की स्क्रीनिंग हुई है.

roam rome mein

By

Published : Oct 21, 2019, 7:17 PM IST

मुंबईः रोम फिल्म फेस्टिवल में अच्छे रिव्यूज हासिल करने के बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी और तनिश्ठा चटर्जी की फिल्म 'रोम रोम में' मुंबई फिल्म फेस्टविल में स्क्रीन होने के लिए पूरी तरह तैयार है.

एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने यह खबर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की.

अभिनेता ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए पोस्ट में लिखा, 'रोम में मिले फैंटेस्टिक रिव्यूज के बाद हम फाइनली घर आ गए हैं #रोम रोम में @tannishthaC द्वारा डायरेक्टेड @mumbaifilmfest में 22 और 23 अक्टूबर को. मिलते हैं @anupamachopra.'

पढ़ें- बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी नवाजुद्दीन की फिल्म 'रोम रोम में'

रोम फिल्म फेस्टिवल से पहले साइकोलॉजिकल ड्रामा फिल्म बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी स्क्रीन होने के लिए सेलेक्ट हुई थी.फिल्म को लिखा और डायरेक्ट किया है तनिश्ठा चटर्जी ने जो कि इस फिल्म से अपना डारेक्टोरियल डेब्यू भी कर रहीं हैं.नवाज की इस फिल्म में वैलेंटिना कोर्टी, ईशा तलवार और फ्रेंसेसो अपॉलिनी भी लीड रोल्स में हैं. पंकज राजदान और रवि वालिया इरोज इंटरनेशनल के साथ मिलकर फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details