दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Birthday Special: कैदी के किरदार में इस एक्ट्रेस ने जीता था सबका दिल

एक्ट्रेस नूतन बॉलीवुड की उन अदाकाराओं में से एक मानी जाती हैं जो अपने समय से बेहद आगे रहीं. वो बंगाली और हिंदी फिल्मों की जानी मानी अभिनेत्री शोभना समर्थ की बेटी थीं.

Birthday Special: कैदी के किरदार में इस एक्ट्रेस ने जीता था सबका दिल

By

Published : Jun 4, 2019, 12:44 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड पर 4 दशक तक राज करने वाली अदाकारा एक्ट्रेस नूतन का आज जन्मदिन है. क्या आप जानते हैं कि उन्होंने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत महज 14 साल की उम्र में की थी. नूतन बॉलीवुड का वह नगीना हैं. जिसकी चमक से आज भी फिल्म जगत रोशन है.

Birthday Special: कैदी के किरदार में इस एक्ट्रेस ने जीता था सबका दिल
तो चलिए आपको नूतन से संबंधित कुछ दिलतस्प बातें बताते हैं..नूतन ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 14 साल की उम्र में 'हमारी बेटी' फिल्म से डेब्यू किया था. इस फिल्म को नूतन की मां शोभना सामर्थ ने ही डायरेक्ट किया था. नूतन का ताल्लुक फिल्मी परिवार से रहा है. नूतन के माता-पिता डायरेक्टर थे जबकि बहन तनूजा एक्ट्रेस हैं.
Birthday Special: कैदी के किरदार में इस एक्ट्रेस ने जीता था सबका दिल
साल 1963 में रिलीज हुई 'बंदिनी' फिल्म में नूतन ने युवा कैदी का किरदार निभाया था. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया. नूतन ने पहली बार दिलीप कुमार के साथ 1986 में 'कर्मा' फिल्म में काम किया था. इस फिल्म में वह दिलीप कुमार की पत्नी बनी थीं. इसके साथ ही नूतन ने देव आनंद के साथ कई सारी फिल्मों में अभिनय किया. इन फिल्मों में पेइंग गेस्ट, बारिश, मंजिल और तेरे घर के सामने शामिल हैं.
नूतन ने साल 1959 में रजनीश बहल से शादी की. इन दोनों के बेटे का नाम मोहनीश बहल है. मोहनीश बॉलीवुड में जाना पहचाना नाम है. वह कई सारी फिल्मों में काम कर चुके हैं. 'कानून अपना अपना' फिल्म नूतन के सामने ही रिलीज हुई थी, जबकि उनकी दो फिल्में 'नसीबवाला' और 'इंसानियत' उनके निधन के बाद रिलीज हुई.
नूतन ने कई सारे फिल्मफेयर अवॉर्ड जीते. साल 1974 भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए उन्हें पद्म श्री से भी नवाजा गया. नूतन कैंसर से पीड़ित थीं. उनका निधन साल 1991 में हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details