हैदराबाद :फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' की लीड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Nushrat Bharucha) को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, नुसरत को शूटिंग सेट पर अटैक आया और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्ट्रेस पिछले एक हफ्ते से बीमार चल रही हैं. एक्ट्रेस लव रंजन की फिल्म की शूटिंग कर रही थीं.
बीते एक हफ्ते से अस्वस्थ चल रहीं नुसरत भरूचा शूटिंग सेट पर ना तो ठीक से खड़ी हो पा रही थीं और ना बात कर पा रही थी. जब उन्हें शूटिंग सेट पर अटैक आया, तो उन्हें मुंबई के हिंदूजा अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें डिस्चार्ज कर बेड रेस्ट के लिए भेज दिया गया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, एक्ट्रेस फिल्म निर्देशक लव रंजन की एक फिल्म की शूटिंग मुंबई के स्टूडियो में कर रही थीं. तकरीबन 25 दिनों तक शूटिंग में किसी तरह की रुकावट नहीं आई थी, लेकिन शूटिंग सेट पर नुसरत को अचानक चक्कर आने के बाद शूटिंग रोक दी गई है.