हैदराबाद:'प्यार का पंचनामा' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' जैसी रोमांटिक कॉमेडी फिल्मों के लिए पहचानी जानी वाली अभिनेत्री नुसरत भरुचा हॉरर फिल्म छोरी में नजर आने वाली हैं. फिल्म छोरी की शूटिंग के दौरान एक भावनात्मक दृश्य करते समय वह सेट पर रो पड़ीं.
बता दें कि विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित 'छोरी' एक हॉरर फिल्म है, जिसमें एक सामाजिक संदेश है. पिछले महीने नुसरत ने मध्य प्रदेश में होशंगाबाद जिले के पिपरिया में फिल्म की शूटिंग शुरू की थी. यहां दिसंबर तक फिल्म की शूटिंग होगी. कुछ दिनों बाद फिल्म के अंतिम शेड्यूल की शूटिंग मुंबई में की जाएगी.
फिल्म छोरी विशाल की 2017 की हिट मराठी फिल्म 'लपाछपी' की रीमेक है, जिसकी कहानी एक गर्भवती महिला के इर्द-गिर्द बुनी गई है. नुसरत, जो फिल्म में लीड रोल प्ले कर रही हैं एक भावनात्मक सीन करने में इतनी लीन हो गई थीं कि वह सेट पर सच में रो पड़ीं.