दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

फिल्म छोरी की शूटिंग के दौरान रो पड़ीं नुसरत भरुचा, जानिए वजह - फिल्म छोरी फिल्म छोरी

अभिनेत्री नुसरत भरुचा हॉरर फिल्म छोरी में नजर आने वाली हैं. फिल्म छोरी की शूटिंग के दौरान एक भावनात्मक दृश्य करते समय वह सेट पर रो पड़ीं. बता दें कि विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित 'छोरी' एक हॉरर फिल्म है जिसमें एक सामाजिक संदेश है. पिछले महीने नुसरत ने मध्य प्रदेश में होशंगाबाद जिले के पिपरिया में फिल्म की शूटिंग शुरू की थी.

Nushrratt Bharuccha bursts into tears while shooting for Chhori
फिल्म छोरी की शूटिंग के दौरान जानिए क्यों रो पड़ी नुसरत भरुचा

By

Published : Dec 18, 2020, 3:27 PM IST

हैदराबाद:'प्यार का पंचनामा' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' जैसी रोमांटिक कॉमेडी फिल्मों के लिए पहचानी जानी वाली अभिनेत्री नुसरत भरुचा हॉरर फिल्म छोरी में नजर आने वाली हैं. फिल्म छोरी की शूटिंग के दौरान एक भावनात्मक दृश्य करते समय वह सेट पर रो पड़ीं.

बता दें कि विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित 'छोरी' एक हॉरर फिल्म है, जिसमें एक सामाजिक संदेश है. पिछले महीने नुसरत ने मध्य प्रदेश में होशंगाबाद जिले के पिपरिया में फिल्म की शूटिंग शुरू की थी. यहां दिसंबर तक फिल्म की शूटिंग होगी. कुछ दिनों बाद फिल्म के अंतिम शेड्यूल की शूटिंग मुंबई में की जाएगी.

फिल्म छोरी विशाल की 2017 की हिट मराठी फिल्म 'लपाछपी' की रीमेक है, जिसकी कहानी एक गर्भवती महिला के इर्द-गिर्द बुनी गई है. नुसरत, जो फिल्म में लीड रोल प्ले कर रही हैं एक भावनात्मक सीन करने में इतनी लीन हो गई थीं कि वह सेट पर सच में रो पड़ीं.

एक वेबलोइड से शूटिंग के अनुभव के बारे में बात करते हुए नुसरत ने कहा, 'मैं कल एक दृश्य की शूटिंग के दौरान सेट पर रो पड़ी. जब निर्देशक ने कट कहा, तो वह मुझे रोते हुए देख आश्चर्यचकित हो गए. मुझे नहीं पता कि यह पिछले कई महीनों की थकावट थी या बस मेरी भावनाएं, लेकिन मैं रोना बंद नहीं कर पा रही थी.'

पढ़ें : प्रेग्नेंट हुईं नेहा कक्कड़, बेबी बंप के साथ शेयर की फोटो?

फिल्म छोरी के अलावा, नुसरत फिल्म 'हुड़दंग' और ओमंग कुमार की फिल्म 'जानहित में जारी' में भी दिखाई देंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details