मुंबईः अभिनेत्री नुसरत भरूचा 'छोरी' में लीड रोल प्ले करने वाली हैं, जो कि 2017 में आई मराठी हॉरर फिल्म 'लपाछपी' की रीमेक है. विशाल फुरिया, जिन्होंने ओरिजिनल फिल्म का निर्देशन किया था, हिंदी रीमेक भी वही बनाने वाले हैं.
नुसरत ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर 'छोरी' का पहला पोस्टर साझा करते हुए इसकी आधिकारिक घोषणा की. अभिनेत्री ने पोस्ट के साथ लिखा, 'मेरी अगली फिल्म #छोरी को अनाउंस करते हुए काफी उत्सुक महसूस कर रही हूं- कुछ हैरानी से भरा डरावना आपके रास्ते में है.. @abundantiaent @crypttv @ivikramix @notjackdavis और @furia_vishal के साथ काम करने को लेकर काफी उत्सुक हूं.'
'लपाछपी' में ऐसी कहानियां हैं जो सालों पुरानी रीत को दिखाती है जिससे एक भयानक कहानी सामने आती है, इसकी स्टोरीटेलिंग और मेकिंग ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया.